MP Crime News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक जमीन विवाद को लेकर बड़ी खबर समने आ रही है. मां के नाम प्रॉपर्टी में 3 बीघा जमीन थी. भांजे ने प्रॉपर्टी के हिस्सा की जमीन मांगी तो मामा ने मना किया. दोनों के बीच में जमीन के हिस्से को लेकर गाली-गलौज होने लगी और बात हत्या तक पहुंच गई.
- Madhya Pradesh News: शिवपुरी में सोमवार रात 10:00 बजे जमीन विवाद को लेकर मामा ने की अपने भांजे की हत्या कर दी. भांजे का नाम राजू जाटव करैरा (30) हैं. राजू सिल्लारपुर गांव का निवासी है. राजू ने साल 2021 में अपने पिता की हत्या की थी. राजू शिवपुरी में अपनी नानी के घर गया था. मामा से मां के नाम प्रॉपर्टी की तीन बीघा जमीन की मांग कर रहा था.
- जानकारी के मुताबिक, राजू की मां के बड़े भाई की मौत हो चुकी है. वहीं, राजू अपने छोटे मामा के पास उसकी मां की जमीन के हिस्से के लिए गया था. हालांकि मामा के पास कुल नौ बीघा जमीन हैं. मामा का नाम पहलवान जाटव है. मां का नाम तेजा बाई है. राजू अपनी मां और दोस्त प्रमोद लोधी (26) के साथ सलाह करके गया था. शिवपुरी में बामौर डामरौन मजरा गांव में गया था.
- ये भी पढ़ें- यहां से शुरू होगी बाबा बागेश्वर की पदयात्रा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, रूट भी डायवर्ट
- मां लगाती रही छोड़ने की गुहार
भांजे ने कहा कि मामा मां के नाम की तीन बीघा जमीन दे दो. कहने पर पहलवान ने मना किया. मामला गाली-गलौज तक पहुंच गया और मामा पहलवान संग बेटा चंदन और भतीजा गब्बर जाटव ने राजू को इताना मारा जब तक वो मृत हो गया. मां राजू की पिटाई लाठियों से करने के दौरान उसे ना मारने की गुहार लगती रही लेकिन मामा और उसके साथी ने एक ना सुनी और राजू को मौत के घाट उतार दिया.
- ये भी पढ़ें- कोई मां 5 साल की बच्ची के साथ ऐसा भी कर सकती है...! पुलिस को भी करना पड़ा गिरफ्तार
- दोस्त जान बचाकर भागा
राजू के दोस्त के मुताबिक जब पहलवान, राजू को पीट रहा था तब उसकी मां और वह खुद राजू को बचाने गए थे, लेकिन दोस्त प्रमोद लोधी को पहलवान और अन्य साथी ने उसको भी घायल कर दिया. प्रमोद लोधी ने अपनी जान जैसे-तैसे भागकर बचा गया. राजू जाटव की हत्या के मामले भारतीय न्याय संहिता की धारा 101 के तहत राजू के मामा पहलवान जाटव, बेटे चंदन और भतीजा गब्बर जाटव तीनों के खिलाफ हत्या करने में FIR दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी फरार है.
- मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!