Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश के मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. कहीं धूप कहीं कोहरा तो कहीं बारिश वाली स्थिति बनी हुई है. इस बीच प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्से में एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हुआ है. जिसके चलते भोपाल, ग्वालियर, इंदौर समेत आधे से अधिक एमपी में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के मौसम का ताजा अपडेट...
जानिए मौसम का हाल मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी जनवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की एक्टिविटी का असर प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्से में देखने को मिल रहा है. जिसके चलते कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. बारिश के साथ ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी श्योपुर, मुरैना, और दतिया में आंधी भी चल सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 16 जनवरी को भोपाल, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, रीवा, मऊगंज, छतरपुर, पन्ना, कटनी, दमोह, सागर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, बैतूल, छिंदवाड़ा में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान कहीं कहीं तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज एमपी के आधे से ज्यादा जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, राजगढ़, आगर-मालवा, शाजापुर, सीहोर, हरदा, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर और नीमच समेत 33 जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है.
जहां आधे से अधिक एमपी में बारिश का अलर्ट है. वहीं, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिले में कोहरे का असर भी देखने को मिल रहा है. यहां ठंड के कारण लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, अगर बात करें तापमान की तो आज राजधानी भोपाल में 5.4 डिग्री, जबलपुर में 6.6 डिग्री, ग्वालियर में 8.4 डिग्री, उज्जैन में 8.5 डिग्री और इंदौर में 9.6 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान रहेगा.
बता दें कि प्रदेश से जैसे ही बारिश का दौर खत्म होगा, एक बार फिर तापमान में तेजी से गिरावट आएगी. इस दौरान पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में 17 जनवरी से तेज ठंड का दौर फिर से शुरू हो जाएगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, 18 जनवरी से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा. इसके बाद बर्फीली हवा की रफ्तार बढ़ जाएगी और पूरे प्रदेश में एक बार फिर हाड़ कंपाने वाली सर्दी का सितम शुरू हो जाएगा. 17 जनवरी से बारिश पर ब्रेक लग सकती है. वहीं, कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिलेगा.
अगर बात करें पिछले 24 घंटे के तापमान की तो प्रदेश का सबसे ठंडा जिला सीहोर रहा है. यहां टेम्प्रेचर 3.2 डिग्री सेल्सियस रहा. शाजापुर के पास गिरवर में 3.9 डिग्री, राजगढ़ में 4.6 डिग्री, पचमढ़ी में 4.7 डिग्री, नौगांव-कल्याणपुर में पारा 5 डिग्री रहा. वहीं, बाकी शहरों में भी तापमान में गिरावट देखने को मिला.
ट्रेन्डिंग फोटोज़