Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2603673
photoDetails1mpcg

छत्तीसगढ़ में 'आदिवासी फैशन वॉक' का जलवा, देसी कपड़ों में किया रैंप वॉक, नजरें नहीं हटा पाए लोग

Tatapani Mahotsav in Balrampur: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में तातापानी महोत्सव रहा है. तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव के दूसरे दिन संस्कृतिक मंच के माध्यम से ट्राईबाल फैसन वाक का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय क्षात्र क्षात्राओं ने फैसन वाक के माध्यम से आदिवासी परंपरा के साथ उनके पहनावे और कल्चर को पेश किया.

किया रैंप वॉक

1/8
किया रैंप वॉक

तातापानी महोत्सव के दौरान फैशन वीक का आयोजन किया गया. इस दौरान आदिवासी कलाकारों ने अपने परिधान में रैंप वॉक किया है. रैंप वॉक के दौरान आदिवासी कलाकार प्रोफेशनल मॉडल को टक्कर दे रहे थे.

एक से बढ़कर एक ड्रेस डिजाइन

2/8
एक से बढ़कर एक ड्रेस डिजाइन

आदिवासियों ने फैशन वीक के लिए एक से बढ़कर एक ड्रेस डिजाइन किए थे. ,आदिवासियों की वेसभूसा के साथ साथ उनके रीती रिवाजों और रहन सहन को सहेजने और आम जानता के बीच मे लाने का एक प्रयास किया गया था.

झूमने पर मजबूर हुए दर्शक

3/8
झूमने पर मजबूर हुए दर्शक

तातापानी महोत्सव में बॉलीवुड म्युजिक कम्पोजर और सिंगर मिथुन शर्मा ने अपनी टीम के साथ बॉलीबुड के अलग अलग गानों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

 

भगवान शिव की बनाई गई मूर्ति

4/8
भगवान शिव की बनाई गई मूर्ति

तातापानी में प्राकृतिक गर्म जल श्रोत के साथ शंकर भगवान की करीब 80 फिट की उची मूर्ति बनाई गई. जिसे तपेश्वर धाम के नाम से जाना जाता है और यहां तीन दिनों तक मेले का भी आयोजन किया जाता है. जिसमें छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों से भी लाखो की भीड़ पहुंचती है.

तीन दिनों तक होता है आयोजन

5/8
तीन दिनों तक होता है आयोजन

तीन दिनों तक चलने वाले तातापानी महोत्सव मे शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जिसमें हॉलीवुड, बॉलीवुड के अलावा भोजपुरी कलाकार अपनी प्रस्तुति देते है.

 

आदिवासियों की वेश भूषा को किया गया पेश

6/8
आदिवासियों की वेश भूषा को किया गया पेश

महोत्सव के दूसरे दिन मंच के माध्यम से छत्तीसगढ़ के आदिवासियों की वेस भूसा और रीती रीवाज को स्थानीय क्षात्र क्षात्राओं ने ट्राईबल फैशन वाक के माध्यम से लोगों के सामने पेश किया. ताकि छत्तीसगढ़ के आदिवासियों की रीती रीवाज और पहनावे को आम जनता भी जान सके और इसे सहेजा जा सके.

नाचने पर मजबूर हुए लोग

7/8
नाचने पर मजबूर हुए लोग

इसके साथ हि कार्यक्रम में बॉलीवुड के सिंगर और म्युजिक कम्पोजर मिथुन शर्मा ने अपनी टीम के साथ वॉलीवुड के कई गाने भी गाये. जिसका दर्शकों ने भरपूर आनंद भी लिए और नाचने पर मजबूर हो गए.

 

ट्राईबल फैशन वॉक

8/8
ट्राईबल फैशन वॉक

यहां सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत 15 जनवरी को बॉलीवुड के कम्पोजर एवं सिंगर मिथुन एवं स्थानीय छात्र-छात्राओं द्वारा ट्राईबल फैशन वॉक की प्रस्तुति दी गई.