CG Tourism: अगर आप कर रहें अपना weekend प्लान और नहीं आ रहा कुछ समझ तो बिना सोचे चले आएं छत्तीसगढ़ के एक खूबसूरत से पार्क में, ये पार्क कहीं और नहीं बल्कि कोरबा जिले में स्थित है. कोरबा की खूबसूरती के बारे में सभी जानते हैं और इसी सूबसूरती के बीच परिवार और दोस्तों के साथ अगर वीकेंड मनाना हो तो इससे अच्छी जगह और कोई नहीं. नेचर से घिरी ये जगह पिकनिक से लेकर फोटोग्राफी के लिए है शानदार है!
दरअसल, आज के समय में फोटो खींचवाना और रील बनाना ट्रेंड में बना हुआ है. लोग ऐसी जगह पर घूमना पंसद करते हैं, जहां अलग-अलग एंगल से अच्छी-अच्छी फोटोज और वीडियो सूट हो सके. ऐसे में आज अगर आप भी ऐसी जगहों की तलाश में है तो कोरबा की ये प्राकितृक जगह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.
अगर आप कर रहें वीकेंड प्लान और नहीं समझ आ रहा कहा जाएं , तो बिना कुछ ज्यादा सोचे चले आएं कोरबा के सिल्वर जुबली पार्क. ये पार्क नहीं प्रकृति का खजाना है. कोरबा की खूबसूरत वादियों से घिरी ये जगह देस्तों और फैमली के साथ टाइम स्पेंड करने की बेस्ट जगह है.
सिल्वर जुबली पार्क की खासियत यहां का शांत हरा-भरा वातावरण हैं. ये जगह नेचर लवर के साथ- साथ जीवन की भाग- दौड़ में शांति की तलाश कर रहें लोगों के लिए ही बनी है. यहां आप चाहे तो फैमली, दोस्त या अपने पार्टनर के साथ आ सकते हैं.
नेचर लवर को यहां पर खुले जंगल, तरह-तरह के पेड़-पौधे, सुंदर- सुंदर फूल, पैदल चलने के लिए रास्ते और लॉन मिल जाऐंगे. सिर्फ नेचर लवर ही नहीं बल्कि जो लोग अपनी फिटनेस पर ध्यान देते हैं उनके लिए भी ये जगह बढ़िया है. योग के साथ- साथ जहां जौगिंग भी कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ में बदलते मौसम के बीच ये जगह अच्छी है. खुले वातावरण और ठंडी हवाओं के बीच अपनों के साथ पिकनीक मना सकते हैं. अगर आप फैमली के साथ आ रहें तो बच्चों के खेलने के लिए भी यहां बहुत कुछ है. खुले मैदानों में बच्चों के चोट लगने की कम आशंका रहती है.
पार्क को बहुत अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है. यहां आपको पार्किंग से लेकर शौचालय, किसी भी चीज की व्यवस्था में कमी नहीं दिखेगी. पार्क में कई तरह की एक्टिविटीज कराई जाती हैं.
ये पार्क बच्चे, बूढे़, बड़े सबके लिए एक समान है. हर उम्र के लोगों के लिए यहां कुछ न कुछ उनके आनंद के लिए मौजूद है. पार्क में जाने का बेस्ट समय अक्टूबर से मार्च तक का होता है मतलब अगर आप इस समय जाते हैं तो पार्क का वातावरण आपकी सारी थकान- चिंता को दूर कर देगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़