CG Weather:छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलता दिख रहा है. ठंड कम होने के साथ मौसम में बदलाव जारी है. 24 घंटे में उत्तरी और दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार बताए जा रहा हैं. आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ के मौसम का ताजा अपडेट...
मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव जारी है. आने वाले दिनों में तापामन में गिरावट देखी जा सकती है. जिससे सुबह और रात के वक्त ठंड बढ़ सकती है.
बता दें कि 24 घंटे में उत्तरी और दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार बताए जा रहे हैं. जिसके चलते 2 दिन बाद 2-3 डिग्री तक रात का तापमान गिर सकता है. इसका ज्यादात्तर असर पूर्वी छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा.
रायपुर और बिलासपुर में बादल छाए रहेंगे, जबकि बस्तर क्षेत्र में हल्की बारिश हो सकती है. पिछले 24 घंटे में जशपुर के कांसाबेल में 4 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू कश्मीर और उसके आस-पास इलाकों में बने वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा. जिसके चलते यहां बारिश की स्थिति बन रही है. बारिश के अलर्ट के साथ- साथ आसमान में बादल भी छाए रहेंगे. बताया जा रहा कि इसका ज्यादातर असर पूर्वी छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा. बौछारों के साथ रात के तापमान में हल्की ठंड महसूस होगी.
शहरों में ठंड के बाद बढ़ते तापमान की बात करें तो प्रदेश में सबसे गर्म दुर्ग रहा यहां अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसी के साथ राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है.
प्रदेश के लोगों का कहना है कि, ठंड के बाद से दिनभर धूप निकली रहती है. जिससे तापमान में बढ़ोतरी महसूस की जी रही है. बता दें कि अगले 24 घंटों में बादल छाए रहने और तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़