MP में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 69 डीएसपी के ट्रांसफर, अफसरों को किया गया इधर से उधर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2611697

MP में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 69 डीएसपी के ट्रांसफर, अफसरों को किया गया इधर से उधर

MP Police DSP Transfer List: मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने 69 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं. कुछ अधिकारियों को  GDA से गृह विभाग में वापस लिया गया.

 

MP में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 69 डीएसपी के ट्रांसफर, अफसरों को किया गया इधर से उधर

MP Police DSP Transfer List: मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर पुलिस तबादले हुए हैं. गृह विभाग ने एमपी पुलिस के 69 उप पुलिस अधीक्षकों (डीएसपी) के तबादले के आदेश जारी किए हैं. इन अफसरों को नई जिम्मेदारी दी गई है. इस तबादला सूची में डीएसपी और कार्यवाहक उप पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. इसके अलावा सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ 9 अफसरों को वापस गृह विभाग में भेज दिया गया है. भोपाल के शाहजहांनाबाद सहायक पुलिस आयुक्त को हबीबगंज क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है.

यह भी पढ़ें: MP में दिन में तेज धूप, रात में ठंड, बदला मौसम का मिजाज, ग्वालियर-चंबल में बारिश का अलर्ट!

69 अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी
दरअसल, मध्य प्रदेश गृह विभाग ने 21 जनवरी को 69 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इन तबादलों में डीएसपी और दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया गया है. खास बात यह है कि शाहजहांनाबाद भोपाल की सहायक पुलिस आयुक्त को हबीबगंज की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि डीएसपी आरती शाक्य को अशोक नगर से अनूपपुर और सोनम पाटिल को बालाघाट से छिंदवाड़ा स्थानांतरित किया गया है. इसके अलावा सामान्य प्रशासन विभाग (जीडीए) में कार्यरत 9 अधिकारियों को वापस गृह विभाग में लाया गया है.

यह भी पढ़ें: ग्वालियर से जबलपुर जाते समय MP के मंत्री राकेश सिंह की तबीयत बिगड़ी, सागर में हुआ चेकअप

दो आदेश जारी
बता दें कि 21 जनवरी को दो तबादला आदेश जारी किए गए थे. पहले आदेश में डीएसपी और कार्यवाहक उप पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है. दूसरे आदेश में 38 डीएसपी को नई जिम्मेदारी दी गई है. तबादला सूची में शामिल मध्य प्रदेश पुलिस के 9 अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग के अधीन सेवाएं दे रहे थे. गृह मंत्रालय ने इनकी सेवाएं जीडीए से वापस लेकर इनके मूल विभाग में पदस्थ कर दिया है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में तबादलों का दौर लगातार जारी है. इससे पहले भी एमपी सरकार की ओर से पुलिस विभाग में लगातार तबादले किए गए हैं. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में और भी प्रशासनिक सर्जरी देखने को मिल सकती है.

यहां देखें लिस्ट-

fallback

Trending news