ग्वालियर से जबलपुर जाते समय MP के मंत्री राकेश सिंह की तबीयत बिगड़ी, सागर में हुआ चेकअप
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2611584

ग्वालियर से जबलपुर जाते समय MP के मंत्री राकेश सिंह की तबीयत बिगड़ी, सागर में हुआ चेकअप

MP News: मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई. ग्वालियर से जबलपुर जाते समय उन्हें बेचैनी और घबराहट महसूस हुई, जिसके बाद उन्होंने सागर सर्किट हाउस में डॉक्टरों से चेकअप करवाया.

 

ग्वालियर से जबलपुर जाते समय MP के मंत्री राकेश सिंह की तबीयत बिगड़ी, सागर में हुआ चेकअप

Sagar News: मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह की मंगलवार शाम अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें सागर में ही रोक लिया गया, जहां सर्किट हाउस में उनका  हेल्थ चेकअप किया गया. वे ग्वालियर से जबलपुर जा रहे थे तभी सागर के पास उन्हें बेचैनी और घबराहट की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें सागर सर्किट हाउस ले जाया गया. जहां मेडिकल कॉलेज और बंसल अस्पताल के डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है और फिलहाल उन्हें कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं बताई जा रही है.

ग्वालियर से जबलपुर जाते समय बिगड़ी तबीयत
बताया जा रहा है कि पीडब्ल्यूडी मंत्री ग्वालियर से जबलपुर जा रहे थे.तभी रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ गई. कार्डियोलॉजिस्ट विशेषज्ञ ने मंत्री की जांच की, जिसमें हालत सामान्य पाई गई. बताया गया कि मंत्री सिंह को बेचैनी और घबराहट महसूस हुई थी. जांच रिपोर्ट सामान्य आने के बाद मंत्री सिंह कार से जबलपुर के लिए रवाना हो गए. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. अपडेट जारी है...

Trending news