MP News: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का आरोप है कि एमपी के हर एक व्यक्ति पर 52 हजार का कर्ज चढ़ गया है. इसेक बाद भी सरकार लगातार कर्ज ले रही है. अब तक 3 लाख 85 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज प्रदेश पर है. राज्य भिखारियों का प्रदेश बनने की तरफ है, इसलिए हम कटोरा लेकर सड़क पर आ गए हैं.
Trending Photos
Madhya Pradesh Political News: देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के नेता भोपाल की सड़कों पर कटोरा पकड़े भीख मांगते दिखे, तो मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई. मामला क्या है समझते हैं. दरअसल कांग्रेस राज्य में लिए कर्ज को लेकर कटोरा पॉलिटिक्स कर रही है. कर्ज को लेकर विपक्ष का सरकार पर अटैक करने का ये तरीका कुछ नया सा है. भीख का कटोरा लेकर कांग्रेसी नेता विधानसभा में गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए. मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र चल रहा है, वहां भी उस समय हड़कंप मच गया जब कांग्रेस पार्टी के विधायक कटोरा लेकर धरने पर बैठ गए.
MP के हर एक व्यक्ति पर 52 हजार का कर्ज
कांग्रेस पार्टी के विधायक मांग कर रहे हैं कि कर्ज पर मध्य प्रदेश की मोहन सरकार जानकारी सार्वजनिक करे. विपक्ष का आरोप है कि सदन में कर्ज के मुद्दे पर सरकार चर्चा से बच रही है. मध्य प्रदेश बैंक करप्ट होने की हालत तक आ चुकी है. इसलिए प्रदेश को बचाने के लिए कांग्रेस को कटोरा लेकर भीख मांगने और प्रदर्शन करने की जरुरत पड़ गई है. सरकार प्रदेश को आर्थिक रूप से सुदृढ़ नहीं बना पाए रही है. नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि एमपी के एक व्यक्ति पर 52 हजार का कर्ज चढ़ गया है. सरकार लगातार कर्ज ले रही है. 3 लाख 85 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज एमपी पर हो गया है. एमपी भिखारियों का प्रदेश बनने की तरफ है...
वोट के लिए कटोरा पॉलिटिक्स
जवाब में भाजपा के विधायक और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने कहा कि कांग्रेस कटोरा बाज है.कांग्रेस राज्य के लिए नहीं, वोट के लिए कटोरा ले रही है. भाजपा कर्ज ले रही है, ये हम मना नहीं कर रहे, लेकिन ये कर्ज प्रदेश के विकास के लिए ले रहे हैं. कांग्रेस दिखाने के लिए विरोध कर रही है. कांग्रेस के पास जानकारी नहीं है. खुद पूरी चर्चा से बचते हैं, दिखने के लिए प्रदर्शन करते हैं.