mp news-बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. धीरेंद्र शास्त्री ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे' बयान का समर्थन किया है. जानिए पूरी खबर
Trending Photos
madhya pradesh news-बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. एक बार उन्होंने बड़ा दिया है, योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी के बयान को उन्होंने अपना समर्थन दिया है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम भारतीय आपस में बंटेंगे तो चीन वाले हमको काटेंगे, पाकिस्तान वाले हम लोगों को काटेंगे.
यूपी के मख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अगर महात्मा होने के नाते नारा दिया है तो हम इसको लेकर कहेंगे कि अगर भारतीय बटेंगे तो चीन और पाकिस्तान हमें काटेंगे.
मस्जिदों में घुसे तो जूते मारो
वहीं कुंभ में गैर हिंदुओं को एंट्री नहीं देने के अपने बयान पर भी धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि वो आज भी उस बयानपर कायम हैं. उन्होंने कहा- हमने बिल्कुल कहा है कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है. मक्का मदीना में हमें बुलाया नहीं जाता अगर आप इतने उदारवादी हैं तो मक्का मदीना में हमारी दुकान लगाइए. भारतीयों में इतने गरीब हैं तो मजारों के सामने हमारी दुकान लगती हैं क्या? तुम हमारे यहां जाकर क्या करोगे? धंधा करके मूत्र कांड करोगे? थूक कांड करोगे. उन्होंने कहा कि - हम तुम्हारी मस्जिदों में नहीं घुसते, तुम हमारे यहां क्यों आओगे? हमारे हिंदू तुम्हारी मस्जिदों में घुसे तो जूते मारो.
बटेंगे तो कटेंगे
धीरेंद्र शास्त्री ने योगी आदित्यनाथ के बयान को लेकर कहा कि उनका बयान राजनीतिक दृष्टि से बयान गलत है. लेकिन आज के सामाजिक दृष्टिकोण से योगी आदित्यनाथ का बयान सही है. लोगों ने अपनी-अपनी दृष्टि से देखा, लेकिन हमने इसको ऐसे देखा कि अगर हम भारतीय आपस में बंटेंगे तो, चीन वाले हमको काटेंगे, पाकिस्तान वाले हम लोगों को काटेंगे। हम लोगों को विदेशी ताकते काटेंगी, वहीं पीएम मोदी के बयान को लेकर कहा कि 'भारत के प्रधानमंत्री ने कहा है कि हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. अगर पॉलिटिकल बयान पर कहें तो इस पर हमारी कोई टिप्पणी नहीं है. लेकिन हिंदुस्तानी होने के नाते हमारी यह टिप्पणी हैं कि हम भारतीयों को बंटना नहीं है. अगर बंटेंगे तो सच में कटेंगे.
गजवा-ए-हिंद वालों की संख्या बढ़ रही है
बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण देने और सिलेंडर देने के ऐलान पर धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा इस देश में बहुत प्रायोजित तरीके से षड्यंत्र चल रहा है. विधर्मी जिन्हें हिंदू होने से प्यार नहीं, राष्ट्रगान से प्यार नहीं, जिन्हें गजवा ए हिंद चाहिए. वह अपनी संख्या बढ़ा रहे हैं. रोहिंग्याओं को बुला बुला कर भारतीय नागरिक बनाकर विधर्मी अपनी सत्ता जमाना चाहते हैं. भारतीयों को, हमको, आपको जागना होगा और देश विरोधियों को देश में पनाह नहीं देंगे.