MP News: भोपाल के एक निजी हॉस्टल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक छात्र का शव मिला है. छात्र पांढुर्ना का रहने वाला था. फिलहाल एमपी नगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
Trending Photos
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक निजी हॉस्टल में रहने वाले छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. मृतक छात्र नीट की तैयारी करने भोपाल आया था और पंढुर्ना का रहने वाला था. हॉस्टल में बेड के पास बेजान पड़े शव को सफाई कर्मचारी ने देखा. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: ड्राइव करते समय स्नैप बना रहा था युवक, अचानक नहर में गिर गई, चली गई दो युवकों की जान
हॉस्टल में बेजान हालत में मिला शव
दरअसल, भोपाल के एक निजी हॉस्टल में नीट की तैयारी करने आए पांढुर्ना के एक छात्र की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. सफाई कर्मचारी ने छात्र का शव हॉस्टल के बेड के पास बेजान अवस्था में देखा, जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. छात्र पिछले 6 महीने से भोपाल में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. एमपी नगर पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: MP की छात्राओं के लिए खुशखबरी, फटाफट करें इस योजना में आवेदन, मिलेंगे 5 हजार रूपये
दूसरी घटना- दो युवकों की मौत
उधर, भोपाल से एक और दुखद घटना सामने आई है, जहां स्नैप बनाते समय दो युवकों की मौत हो गई. दरअसल, स्नैप बना रहे दोस्तों की चलती कार नहर में गिर गई थी इसमें दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि पूरी घटना बुधवार रात करीब 11:30 बजे की है, कोलार निवासी पलाश गायकवाड़, विनीत और पीयूष गजभिये कार से कोलार इलाके में घूम रहे थे. तभी स्नैप बनाते समय कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. हादसे में विनीत और पलाश की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों मृतक पीडब्ल्यूडी के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!