Today Weather Update: एमपी के मौसम में धीरे - धीरे परिवर्तन आना शुरू हो गया है, जिसकी वजह से रात में ठंड पड़ना शुरू हो गया है, मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के इन जिलों में रात के तापमान में गिरावट आ सकती है.
Trending Photos
MP Weather Update: मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से लोगों को थोड़ी बहुत दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है, तापमान में गिरावट की वजह से सुबह शाम लोगों को ठंड भी महसूस हो रही है, प्रदेश के लगभग सभी जिलों का तापमान 15 डिग्री से नीचे चला गया, हालांकि दिन में मौसम सामान्य रहता है, आने वाले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी, आज हवा का रुख उत्तरी रहेगा, जानें अपने शहर का हाल.
तापमान में गिरावट
पिछली रात की बात करें तो ये रात इस सीजन की सबसे सर्द रात रही, प्रदेश के लगभग जिलों का तापमान 15 डिग्री रहा, यहां पर 24 घंटे का तापमान 1.6 डिग्री लुढ़का, वहीं प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी के तापमान में फिर गिरावट आई है, यहां का तापमान 11.2 डिग्री हो गया है, जिसकी वजह से लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है. सिर्फ नरसिंहपुर ही ऐसा रहा जहां का तापमान 20 डिग्री रहा.
इस वजह से होगा परिवर्तन
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में उत्तरी हवाएं चलने से प्रदेश के पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी, उत्तरी हवाओं की वजह से पचमढ़ी, मलाजखंड, अमर कंटक, सहित कई जिलों के मौसम में परिवर्तन होगा और रात के तापमान में गिरावट आएगी.
अपडेट जारी है..