3 हत्याओं से दहल उठा जबलपुर का टिमरी गांव, दो परिवारों के बीच झगड़ा बना जानलेवा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2618896

3 हत्याओं से दहल उठा जबलपुर का टिमरी गांव, दो परिवारों के बीच झगड़ा बना जानलेवा

Jabalpur News: जबलपुर के टिमरी गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

3 हत्याओं से दहल उठा जबलपुर का टिमरी गांव, दो परिवारों के बीच झगड़ा बना जानलेवा

Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में तीन हत्याओं का मामला सामने आया है. खबर है कि जिले के टिमरी गांव में दो परिवारों के बीच हुए खूनी संघर्ष में तीन लोगों की जान चली गई है. बताया जा रहा है कि पाठक और साहू परिवार के बीच पुरानी रंजिश थी जो इस वारदात की वजह बनी. इस वारदात में कई लोगों ने हथियारों का इस्तेमाल किया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

यह भी पढ़ें: ग्वालियर के चित्रकार का जादू! पंखों पर उकेरी मोदी, योगी और CM मोहन की तस्वीरें

3 हत्याओं से दहल उठा जबलपुर का टिमरी गांव
जानकारी के मुताबिक जबलपुर के टिमरी गांव में पाठक और साहू परिवार के बीच पुरानी रंजिश के चलते हिंसक झड़प हो गई. इस झड़प में दोनों पक्षों ने जमकर हथियार चलाए जिसके चलते तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पाटन पुलिस और नुनसर पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. यह मामला पूरे इलाके में सनसनी का कारण बन गया है.

यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड की धोखेबाजी से टूटा युवक का दिल, पहले लड़की को किया वीडियो कॉल, फिर उठाया खौफनाक कदम

रायसेन में दिल दहलाने वाली घटना
उधर, रायसेन जिले के बरेली थाना क्षेत्र के ग्राम भोड़िया में एक व्यक्ति ने अपनी पूर्व पत्नी की हथौड़े से वार कर हत्या कर दी और फिर खुद को आग लगा ली. जिससे दोनों की मौत हो गई. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. इस मामले में एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news