Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2618652
photoDetails1mpcg

देख रहे हो विनोद... चोरी हुआ डंपर मिला तो खुशी से पागल हो गया मालिक! DJ की धुन पर ले गया घर

Sagar News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर अजीबोगरीब घटना सामने आई है. सागर जिले में चोरी हुए डंपर को पुलिस ने बरामद कर मालिक को सौंप दिया है. डंपर वापस मिलने की खुशी में मालिक ने ढोल-नगाड़ों और डीजे के साथ जुलूस निकाला और अपने गांव पहुंचा. पूरे रास्ते डंपर को फूलों से सजाया गया और गांव पहुंचने पर पूजा-अर्चना के साथ उसका स्वागत किया गया. इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है और यह सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है.

1/7

एमपी को यूं ही गज़ब नहीं कहा जाता बल्कि इस राज्य में जो कुछ भी होता है, वह देशभर में सुर्खियां बन जाता है. एक बार फिर यहां से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिन्होंने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल सागर में चोरी हुआ एक डंपर मिला. पुलिस ने जब उसे बरामद कर डंपर के मालिक को दिया तो वह इतना खुश हुआ कि वह ढोल-नगाड़ों के साथ डंपर को अपने गांव ले गया और जश्न मनाया.

2/7

दरअसल, 17 जनवरी को सागर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र से एक डंपर चोरी हो गया था. इसके मालिक शिवदयाल अहिरवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तो सिविल लाइंस थाना पुलिस सक्रिय हो गई.

3/7

पुलिस को सूचना मिली कि चोरी हुआ डंपर सागर से करीब 100 किलोमीटर दूर गुजरात बॉर्डर पर है. पुलिस टीम वहां पहुंची और डंपर को जब्त कर लिया.

4/7

जब पुलिस ने डंपर को सागर के पास लाकर उचित तरीके से शिवदयाल को सौंपा तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

5/7

डंपर मालिक की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, बल्कि उसने डंपर को अपने गांव ले जाने के लिए डीजे बैंड मंगवाया और डंपर को फूल मालाओं से सजाकर जुलूस की शक्ल में सड़क से होते हुए गांव में ले गया जहां पहले से ही पूरा गांव उसके स्वागत के लिए खड़ा था.

6/7

फिर क्या था पूरे गांव में पटाखे फोड़े गए और मिठाइयां बांटी गईं. यह अजीबोगरीब घटना सुर्खियों में है और जिसने भी यह सब देखा वह यही कह रहा है कि एमपी वाकई कमाल है.

7/7

मालिक ने ढोल-नगाड़ों के साथ डंपर को अपने गांव ले जाकर जश्न मनाया. इस अजीबोगरीब घटना से पूरे इलाके में तहलका मचा दिया है.