Jabalpur Pathaka Bajar Fire: मध्य प्रदेश के जबलपुर से रविवार शाम को बड़े हादसे की खबर सामने आई. शहर के थोक कठोदा पटाखा बाजार में शाम को आग लग गई. कुछ ही देर में आधा दर्जन से ज्यादा दुकान आग की लपटों से घिर गईं. दुकानों में रखें पटाखे में लगी आग की वजह से बार-बार धमाके होते रहे.
Trending Photos
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के जबलपुर से रविवार शाम को बड़े हादसे की खबर सामने आई. शहर के थोक कठोदा पटाखा बाजार में शाम को आग लग गई. कुछ ही देर में आधा दर्जन से ज्यादा दुकान आग की लपटों से घिर गईं. दुकानों में रखें पटाखे में लगी आग की वजह से बार-बार धमाके होते रहे. धमाकों की आवाज दूर तक सुनाई देती रही. आगे की ऊंची ऊंची लपटें नजर आ रही थीं. फायर ब्रिगेड ने मोर्चा संभाला है. आग बुझाने की कोशिश हो रही है. कोई जनहानि सूचना नहीं, लेकिन भारी नुकसान का अनुमान है. पटाखा व्यापारियों का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है. आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, घटना करीब 5 बजे की है. दुकानों में रखे पटाखे फटने लगे. धमाकों की आवाज से आपपास लोगों की दहशत में फैल गई. इसके बाद लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को खबर की. इसके बाद आग क विकरालता को देखते हुए दमकल गाड़ियां पहुंची. करीब 12 से ज्यादा दमकलों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस बीच पुलिस का अमला भी मौके पर पहुंच गया. इसके अलावा पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे, क्षेत्रीय विधायक अभिलाष पांडे, जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना और एसपील संपत उपाध्याय समेत अन्य अफसर भी यहां पहुंचे.