Madhya Pradesh: रीवा की रहने वाली अल्फिया के एक वीडियो पर कार्रवाई की मांग हो रही है. ये रील औवेसी के 10 मिनट वाले विवादित भाषण पर बनाई थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये भाषण विवादों में रहा था, इस पर बनाई रील के वायरल होने के बाद लड़की पर भी कार्रवाई की मांग उठी है.
Trending Photos
Viral Reel On owaisi 15 minute statement- महाराष्ट्र चुनाव के दौरान एक भाषण काफी विवादों में रहा था, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने इसमें 15 मिनट का जिक्र किया था. यह 15 मिनट वाला भाषण महाराष्ट्र चुनाव में बड़ा मुद्द बना था, यही एक बार फिर से सुर्खियों में है. औवेसी के इसी भाषण पर बनी एक रील तेजी से वायरल हो रही है. इस रील को अल्फिया नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से साझा किया गया है.
वीडियो के वायरल होने के बाद अब कार्रवाई की मांग की जा रही है.
क्या है मामला
दरअसल, अल्फिया नाम के अकाउंट से रील शेयर की गई है. जिसको अभी तक 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसमें अल्फिया औवेस के भाषण, '15 मिनट, 15 मिनट, याद आया... हां पीछे बैठने वाले भी मुस्कुरा रहे हैं, मेरे पीछे बैठने वाले भी बोलो 15 मिनट', पर लिप्सिंग कर रही है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई है.
रीवा की रहने वाली है लड़की
वीडियो में दिखाई दे रही लड़की का नाम अल्फिया खान है और वह रीवा की रहने वाली है. अल्फिया शहर के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की छात्रा है. इंस्टाग्राम पर उसके 3.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, वह रील बनाती है. वायरल हो रहा वीडियो नवंबर 2024 में पोस्ट किया गया था. वहीं अन्य वीडियो में भी अल्फिया फेंक देंगे काट कर आधा इधर, आधा उधर जैसे गाने पर इशारे करती नजर आ रही है.
वीडियो को लेकर कार्रवाई की मांग
अल्फिया के वीडियो को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी कई लोगों ने सवाल खड़े किए हैं. एक्स यूजर दीपक शर्मा ने एमपी पुलिस को टैग करते हुए पोस्ट कर लिखा कि ये खुलेआम दंगा करने की चुनौती दे रही हैं. इस पर कार्रवाई होनी चाहिए.
पुलिस को नहीं मिली शिकायत
वहीं इस वीडियो को लेकर अभी तक किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल ने कहा कि अभी इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है. अगर ऐसा कोई मामला सामने आता है तो कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-नाबालिग छात्रा के पेट में अचानक हुआ दर्द, अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, फिर हुआ बड़ा खुलासा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!