कौन हैं विजयपुर के प्रत्याशी रामनिवास रावत, सिंधिया के करीबी, कांग्रेस के पूर्व दिग्गज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2479890

कौन हैं विजयपुर के प्रत्याशी रामनिवास रावत, सिंधिया के करीबी, कांग्रेस के पूर्व दिग्गज

Ramniwas Rawat: मध्य प्रदेश में होने वाले दो सीटों पर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. भाजपा ने श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत को टिकट दिया है. आइए जानते हैं रामनिवास रावत कौन हैं?

कौन हैं विजयपुर के प्रत्याशी रामनिवास रावत, सिंधिया के करीबी, कांग्रेस के पूर्व दिग्गज

Vijaypur By-Election: मध्य प्रदेश में होने वाले दो सीटों पर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. भाजपा ने श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत को टिकट दिया है. वहीं विदिशा जिले की बुधनी विधानसभा सीट से पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को मैदान में उतारा है.आइए पहले जानते हैं रामनिवास रावत कौन हैं?

रामनिवास कुछ ही महीनों पर कांग्रेस से नाराज होकर भाजपा नें शामिल हुए थे. इसके बाद उन्हें वन एवं पर्यावरण मंत्री बनाया गया. मंत्री बनने के बाद उन्होंने नियमानुसार विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. इस वजह से विजयपुर उपचुनाव के नौबत आई. रावत कांग्रेस के सीनियर नेता रहे हैं. विजयपुर विधानसभा सीट से 6वीं बार विधायक चुने गए हैं. राम ने अपना पहला चुनाव 1990 में जीता था. 

ये भी पढ़ें-शिवपुरी में 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म, दादा-दादी के साथ जा रही थी पोती, हालत गंभीर

सिंधिया के करीबी हैं रावत
रामनिवास रावत मुरैना संसदीय सीट से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. इस 2023 विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा के पूर्व विधायक बाबूलाल मेवरा को हराया था. रावत कांग्रेस में कई अहम पदों पर जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. रावत दिग्विजय सिंह सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं और कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष का भी दायित्व संभाल चुके हैं. 

ये भी पढ़ें- MP में उपचुनाव के लिए भाजपा ने उतारे प्रत्याशी, बुधनी से रमाकांत भार्गव और विजयपुर से रामनिवास को टिकट

कांग्रेस से क्यों हुए थे नाराज
बीजेपी में शामिल होने के बाद से उन्हें मंत्री बनाया गया था. यही नहीं रामनिवास की गिनती ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबियों में भी होती है. चर्चा थी कि ओबीसी नेता के तौर पर राज्य की राजनीति में अपनी पकड़ बनाने वाले रावत ने कांग्रेस आलाकमान से नाराजगी और विधानसभा में विपक्ष का नेता न बनाए जाने के बाद भाजपा का दामन थामा था.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news