World Heritage Week 2024: अगर आप 19 नवंबर को फैमिली या दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहें तो आपके लिए अच्छा मौका है. क्योंकि 19 नवंबर के दिन राज्य संरक्षित स्मारकों और संग्रहालय में एंट्री मुफ्त रहेगी.
Trending Photos
Madhya Pradesh News: 19 नवंबर को अगर आप फैमिली और फ्रेंड्स के साथ कही घूमने के लिए प्लान बना रहे हैं तो आप फ्री में घूम भी सकते हैं और ज्ञान भी बढ़ा सकते हैं. क्योंकि आज के दिन राज्य संरक्षित स्मारकों और संग्रहालय में एंट्री मुफ्त रहेगी. मध्य प्रदेश में पुरातत्व आयुक्त उर्मिला शुक्ला ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है. 19 नवम्बर से 25 नवम्बर 2024 तक विश्व धरोहर सप्ताह आयोजित किया जा रहा है. इस मौके पर राज्य संरक्षित स्मारकों और संग्रहालयों को दर्शकों के लिये प्रवेश निःशुल्क कर दिया है.
ये भी पढ़ें- चंदन के लिए प्रसिद्ध है मध्य प्रदेश का ये शहर, देशभर में फैला रहे सुगंध
मध्य प्रदेश की संस्कृति, कला और विरासत न केवल उनकी पहचान का हिस्सा हैं, बल्कि विश्व स्तर पर भी महत्वपूर्ण हैं. उनके महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए युवाओं और आम जनता को समय-समय पर कई पहल की गई हैं. भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और इंदौर में 19 से 24 नवंबर तक आयोजित होने वाला ‘विश्व धरोहर सप्ताह’ भारतीय विरासत के संरक्षण और संवर्धन के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है. इस दिन भोपाल (श्यामला हिल्स) के राज्य संग्रहालय, ग्वालियर के गूजरी महल, जबलपुर के रानी दुर्गावती संग्रहालय, इंदौर संग्रहालय और उज्जैन के त्रिवेणी संग्रहालय में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- MP में 3 जिलों के SP बदले, कुल 10 IPS अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट
फ्री में घूम सकेंगे ताज महल
यह आयोजन पूरे भारत में किया जाएगा. मध्य प्रदेश के अलावा पर्यटक उत्तर प्रदेश में स्थित ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी और अन्य जैसे कुछ ऐतिहासिक स्थलों को बिना किसी प्रवेश शुल्क के देख सकते हैं. किसी भी अन्य नियमित दिन पर भारतीय पर्यटकों को 50 रुपये का प्रवेश शुल्क देना पड़ता है और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को 1,100 रुपये का प्रवेश शुल्क देना पड़ता है. हालांकि, विश्व धरोहर सप्ताह की अवधि के दौरान इस शुल्क का भुगतान करने से छूट दी जाएगी. अगर कोई ताजमहल के मुख्य गुंबद पर जाना चाहता है जहां शाहजहाँ और मुमताज़ महल की कब्रें हैं, तो उसे 200 रुपये का टिकट खरीदना होगा.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!