ट्रेन के AC कोच में छिपकर बैठा था जहरीला सांप, यात्री ने देखा तो फिर....!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2519512

ट्रेन के AC कोच में छिपकर बैठा था जहरीला सांप, यात्री ने देखा तो फिर....!

Madhya Pradesh News: भोपाल के रानी कमलापति से चलकर जबलपुर जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में सांप निकलने से हड़कंप मच गया. सांप AC कोच में बैठा हुआ था. बाद में उसे स्नैक कैचर की मदद से निकाला गया.

ट्रेन के AC कोच में छिपकर बैठा था जहरीला सांप, यात्री ने देखा तो फिर....!

MP News: भोपाल के रानी कमलापति से चलकर जबलपुर जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस के AC कोच में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां जहरीला सांप पाया गया. ट्रेन जैसे ही जबलपुर के पास श्रीधाम स्टेशन के पास पहुंची तो एक यात्री की नजर लगेज रैक की ओर पड़ गई, जहां एक सांप बैठा हुआ था. सांप दिखती यात्रियों में चीख पुकार मच गई. 

जानकारी के मुताबिक, जिस कोच में सांप पाया गया, वह सी-वन कोच था. सांप सीट के ऊपर बने लगेज रैक में बैठा हुआ था. उसे देखते ही यात्री चीख पड़े. इस दौरान कुछ यात्री उठकर दूसरे डिब्बे की ओर भाग गए. यात्रियों ने तुरंत  रेलवे स्टाफ और कोच अटेंडेंट को सांप की सूचना दी. इस दौरान सांप भी यात्रियों के सामान के पीछे जाकर छिप गया. जब तक सांप पकड़ में नहीं आया पूरे डिब्बे में दहशत का माहौल रहा. 

ये भी पढ़ें- यहां बनेगा MP का पहला ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर, एक ही सड़क पर होंगी ये खास सुविधाएं

स्नैक कैचर की मदद से पकड़ा
इसके बाद रेल कर्मचारियों ने जबलपुर पहुंचने पर डिब्बे की जांच जांच की. पहले सभी यात्रियों और उनके सामान को बाहर निकाला गया. इसके बाद सांप को पकड़ा गया. सांप पकड़ने के लिए टीटीई स्नैक कैचर को बुलाया. बता दें कि इससे पहले 22 सितंबर को जबलपुर से मुंबई जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस के एसी कोच में भी सांप मिला था. मुंबई पहुंचने पर सांप वाले डिब्बे को ट्रेन से काटकर अलग किया था.

ये भी पढ़ें- CM मोहन के विदेश दौरे पर सियासत, इधर कांग्रेस ने उठाए सवाल, उधर आया BJP का जवाब

कोच में कैसे पहुंचते हैं सांप
जानकारी के मुताबिक, एसी कोच को सफाई के लिए जबलपुर में यार्ड जहां खड़ा किया जाता है वहां आसपास गंदा पानी और काफी झाड़ियां लगी हुई हैं. सफाई के दौरान कर्मचारी कंबलों को ढेर बनाकर बाहर रख देते हैं. इतने सांप कंबलों में घुस जाते हैं और जब उन कंबलों को वापस ट्रेन में रखा जाता है तो सांप ट्रेन में छिपकर बैठ जाते हैं. इस वजह से अब यात्री कंबलों का इस्तेमाल करने से भी बचने लगे हैं.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news