शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में उज्जैन को मिली बड़ी सौगात, सिंहस्थ के पहले पूरा होगा काम, CM मोहन इस दिन करेंगे भूमि पूजन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2519055

शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में उज्जैन को मिली बड़ी सौगात, सिंहस्थ के पहले पूरा होगा काम, CM मोहन इस दिन करेंगे भूमि पूजन

Ujjain News: उज्जैन को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने जा रही है. 21 नवंबर को मुख्यमंत्री इसका भूमिपूजन करेंगे. इस मेडिकल कॉलेज में 550 बेड का अस्पताल और 100 एमबीबीएस सीटें होंगी.

 

 

शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में उज्जैन को मिली बड़ी सौगात, सिंहस्थ के पहले पूरा होगा काम, CM मोहन इस दिन करेंगे भूमि पूजन

Madhya Pradesh News In Hindi: उज्जैन के लोगों के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री 21 नवंबर को उज्जैन में एक नए मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे. इस मेडिकल कॉलेज में 550 बेड का अस्पताल और 100 एमबीबीएस छात्रों के लिए सीटें होंगी. सिंहस्थ 2028 को देखते हुए इस परियोजना को प्राथमिकता दी जा रही है. इस नए मेडिकल कॉलेज से उज्जैन में स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी सुधार होगा और स्थानीय लोगों को बेहतर इलाज मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: दलितों को लेकर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, बताया किसे मिलना चाहिए मंदिर का पुजारी बनने का अधिकार

CM मोहन यादव इस दिन करेंगे भूमि पूजन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 21 नवंबर को उज्जैन में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे. इस मेडिकल कॉलेज में 550 बेड की क्षमता वाला टीचिंग हॉस्पिटल बनेगा और इसमें 100 एमबीबीएस सीटों की व्यवस्था होगी. मुख्यमंत्री ने सिंहस्थ-2028 को देखते हुए इस प्रोजेक्ट को प्राथमिकता से पूरा करने का भरोसा दिया है. मेडिकल कॉलेज के निर्माण से उज्जैन के विद्यार्थियों को मेडिकल शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेंगे, साथ ही इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं भी बेहतर होंगी. यह कदम उज्जैन के विकास में महत्वपूर्ण साबित होगा.

उज्जैन मेडिकल कॉलेज की विशेषताएं
उज्जैन मेडिकल कॉलेज में पहले साल में 100 एमबीबीएस सीटें होंगी. कॉलेज में 180 छात्रों की क्षमता वाले 4 अत्याधुनिक लेक्चर थिएटर होंगे. इसके अलावा 250 छात्रों की क्षमता वाले 2 परीक्षा हॉल होंगे. कॉलेज में एक केंद्रीय पुस्तकालय, शिक्षण और संकाय क्षेत्र, प्रयोगशालाएं और कौशल प्रशिक्षण केंद्र के साथ-साथ प्रशासनिक भवन, कॉमन रूम और मनोरंजन सुविधाएं होंगी. इसके साथ ही 380 नर्सिंग छात्रों के लिए छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें: लगातार दूसरे दिन चांदी के दाम स्थिर, सोने की कीमतों में भी उछाल नहीं, जानें भोपाल में 10 ग्राम गोल्ड का रेट

यहां भी चल रहा मेडिकल कॉलेज का काम
उज्जैन के अलावा नीमच, मंदसौर और सिवनी में भी मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअल उद्घाटन किया था. इसके अलावा मध्य प्रदेश में आयुर्वेद चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में पांच नए आयुर्वेद कॉलेज खोले जाएंगे और 50 बिस्तरों वाले दो आयुष अस्पताल स्थापित किए जाएंगे। इन कॉलेजों की स्थापना से आयुर्वेद शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और प्रदेश में आयुर्वेद डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी। सागर, शहडोल, बालाघाट, नर्मदापुरम, मुरैना जिलों में सरकारी आयुर्वेद कॉलेज खोले जाएंगे.

Trending news