पुनर्जन्म के लिए कर रहे थे साधना, मां ने 2 सगे बेटों और बहनों ने भाईयों की दे दी बलि
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2480670

पुनर्जन्म के लिए कर रहे थे साधना, मां ने 2 सगे बेटों और बहनों ने भाईयों की दे दी बलि

CG News: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में तंत्र-मंत्र साधना के चक्कर में मां और बहन ने अपने ही सगे बेटों और भाइयों को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने रविवार को चौंकाने वाला खुलासा करते हुए मां, बहनों और एक अन्य भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

 

पुनर्जन्म के लिए कर रहे थे साधना, मां ने 2 सगे बेटों और बहनों ने भाईयों की दे दी बलि

Chhattisgarh News: तंत्र-मंत्र साधना के नाम पर अपनों ने ही अपने की हत्या कर दी है. सक्ती जिले के बाराद्वार में तंत्र साधना से दो युवकों की हत्या का मामला सामने आया था, जो की पूरी तरह से अंधविश्वास का मामला अब खुलकर सामने आ गया है. सक्ती पुलिस ने दोनों मृतकों के चार परिजन माता फिरित बाई, बहन चंद्रिका एवं अमेरिका बाई और भाई विशाल सिदार को गिरफ्तार कर लिया है. 

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया है कि दोनों युवकों को पहला स्लो पॉइजन देकर मूर्छित किया गया था. उसके बाद गला दबाकर उनकी हत्या की गई. पुलिस ने चारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है. ये सभी चार उज्जैन के उमाकांत जय गुरुदेव की साधना कर रहे थे. उनकी तस्वीर रखकर चार दिनों से जय गुरुदेव जयगुरुदेव का जोरों से जाप कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- सरकारी हो या प्राइवेट इस पोर्टल पर मिलेगी सभी नौकरियों की जानकारी, बिजनेस स्कीम भी देख सकेंगे युवा

परिवार के 6 लोग कर रहे थे तंत्र साधना
सक्ती जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र के तांदुल डीह ग्राम में एक ही परिवार के 6 लोग तंत्र साधना कर रहे थे, जिसमें दो युवकों को उनकी समस्या समाधान और मुक्ति दिलाने के लिए परिवार की अन्य चार लोगों ने मौत के घाट उतार दिया था. माना जा रहा है कि वह आत्मा के पुनर्जीवन के लिए यह साधना कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- सतर्क हो जाइए, देखें नकली पनीर का असली सच, बड़ी खेप पकड़ी

एक भाई मजदूरी और दूसरा कर रहा था पढ़ाई
घटना क्षेत्र के आसपास में सनसनी फैल गई थी, क्योंकि इस तरह से अंधविश्वास में आरोपियों ने अपने ही सगे भाई, पुत्र की हत्या कर दी है. विक्रम मजदूरी करता और विक्की अपनी पढ़ाई कर रहा था, जो कि पढ़े लिखे व्यक्ति थे. इसके बावजूद उनके परिवार में शारीरिक और मानसिक पीड़ा के कारण यह स्थिति पैदा हुई. जब दो मृत हुए हैं तो बाकी चार अन्य ही इस मामले में संदिग्ध हैं. इस दिशा में पुलिस ने जांच की थी.  कल फॉरेंसिक जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम की जांच पश्चात कई पहलुओं की जांच के पश्चात सक्ती जिला पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अपने रिश्तेदार के ही मर्डर के मामले में आरोपी बनाया है.

छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi  हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड

Trending news