Railway News: आने वाली 9 और 10 फरवरी को रायपुर और उरकुरा ( (Raipur-Urkura)) के बीच रेलवे लाइन को डबल (double) करने का काम किया जाएगा, जिसके चलते 7 घंटे से ज्यादा समय तक इस रूट पर ट्रैफिक (traffic) पूरी तरह से प्रभावित रहेगा. इस काम की वजह से इस रूट से गुजरने वाली लगभग 30 ट्रेनें प्रभावित होंगी. अगर आप भी इस रूट से सफर करने वाले हैं तो पहले ये लिस्ट (list) चेक कर लें.
देरी से चलेंगी ये ट्रेनें
- 9 फरवरी को हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से चलेगी.
- 9 फरवरी को हावड़ा-साईसीडी एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी.
- 9 फरवरी को शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी.
- 9 फरवरी को विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से चलेगी.
- 9 फरवरी को छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी.
- 9 फरवरी को निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी.
- 9 फरवरी को मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी.
- 9 फरवरी को अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से चलेगी.
- 9 फरवरी को हटिया-दुर्ग स्पेशल 01 घंटे देरी से रवाना होगी.
- 10 फरवरी को रायगढ़-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से चलेगी.
इनका रूट होगा परिवर्तित
- गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस नौनपुर, जबलपुर, कटनी होकर चलेगी.
- टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस उरकुरा, सरोना होकर चलेगी.
- गेवरा रोड-इतवारी एक्सप्रेस उरकुरा, सरोना होकर चलेगी.
- इतवारी-गेवरा रोड एक्सप्रेस उरकुरा, सरोना होकर चलेगी.
- 10 फरवरी को इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस उरकुरा, सरोना होकर चलेगी.
ये ट्रेनें हैं रद्द
- 8 फरवरी को छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस बिलासपुर से दुर्ग के बीच रद्द.
- 8 फरवरी को अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस उसलापुर से दुर्ग के बीच रद्द कर दी गई है.
- 9 फरवरी को दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस दुर्ग से बिलासपुर तक रद्द.
- 9 फरवरी को दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस बिलासपुर से दुर्ग के बीच रद्द.
- 9 फरवरी को विशाखापटनम-रायपुर स्पेशल अरंग महानदी- रायपुर के बीच रद्द.
- 9 फरवरी को बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 9 फरवरी को दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल.
- 9 फरवरी को रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल.
- 9 फरवरी को दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल.
- 9 फरवरी को टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर स्पेशल.
- 10 फरवरी, रायपुर-विशाखापटनम स्पेशल अरंग -रायपुर के बीच रद्द.
- 10 फरवरी को डोंगरगढ़-रायपुर एक्सप्रेस रायपुर से दुर्ग के बीच रद्द.
- 10 फरवरी को दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द.
- 10 फरवरी को रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द.
- 10 फरवरी को रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द.