Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में मकर संक्रांति के आसपास मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और कोहरा छाने की संभावना है. खासकर मालवा-निमाड़ क्षेत्र में बारिश की संभावना है, जिससे पतंगबाजी जैसे कार्यक्रम प्रभावित हो सकते हैं. मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में भी बारिश हो सकती है.
मकर संक्रांति पर मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ में बूंदाबांदी और बादल छाए रहने के आसार हैं. 15 जनवरी को प्रदेश के आधे हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि आज यानी सोमवार को ग्वालियर-चंबल में कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव आएगा.
मौसम विभाग के अनुसार आज मौसम साफ रहने की उम्मीद है. ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड और दतिया में सोमवार सुबह कोहरा छाया रहेगा. इसके अलावा अन्य जिलों में भी हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने 15 जनवरी को आधे मप्र में बादल छाने और बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया है. मकर संक्रांति के दिन मालवा-निमाड़ यानी इंदौर-उज्जैन संभाग में बादल छाने और बूंदाबांदी की संभावना हैं.
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम का मिजाज बदलेगा. इससे पहले पिछले 2 दिनों से प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है.
रविवार को बैतूल, दमोह, रीवा, सतना और उमरिया जैसे कई जिलों में बारिश हुई. दमोह में सबसे ज्यादा 7 मिमी बारिश हुई. जबकि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर समेत कई जिलों में बादल छाए रहे.
मौसम विभाग के अनुसार 13 जनवरी को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड और दतिया में कोहरा रहेगा. जबकि 14 जनवरी को इंदौर, उज्जैन, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी भी हो सकती है.
15 जनवरी को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, शाजापुर, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, गुना , अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना और सतना में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़