Mandla District Water Crisis: मंडला जिले में अभी से जलसंकट दिखने लगा है, जबकि अभी फरवरी का ही महीना चल रहा है.
मंडला के रमगढ़ी ग्राम पंचायत में आने वाला छोटा से खिरसारू गांव में लगभग 900 लोग रहते हैं, जहां गांव में लोग फरवरी के महीने में ही पानी के लिए परेशान नजर आ रहे हैं. क्योंकि गांव में पानी का कोई स्त्रोत नहीं है.
ग्रामीण दो किलोमीटर दूर जाकर एक कुएं से पानी लाते हैं वो भी सुबह 5 बजे से, ग्रामीणों का सारा वक्त पानी भरने में ही निकल जाता है, अगर घर में चार सदस्य हैं तो दो पानी का ही इंतजाम करने में लग जाते हैं.
आलम ये है कि पानी की कमी के कारण गांव में शादियां नहीं हो रही हैं और जो शादी लगी हुई है वह भी टूट रही है. ऐसे मामले इस गांव में एक नहीं कई हैं, जहां पानी की वजह से युवाओं की शादियां टूट गई हैं.
ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि गांव में नल जल योजना के तहत कार्य नहीं हुआ, नल-जल योजना के तहत पानी की टंकी और पाइपलाइन दो साल पहले लगाई गई थी, लेकिन यह सिर्फ धूल ही फांक रही है. यह आज तक चालू नहीं हो पाई है. लेकिन हां ग्रामीणों को जल कर देने के लिए नोटिस आंगनबाड़ी की दीवार पर और गांव में कई जगह जरूर लगा दिया गया है.
ग्रामीणो का कहना है कि हमारे गांव में पानी की बहुत समस्या है, हमें दो किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है. हम कई बार प्रशासन और शासन के स्तर पर अपनी समस्याओं को बता चुका हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है.
मंडला जिले में ऐसे कई गांव हैं जहां हर साल मार्च के महीने में ही जल संकट दिखने लगता है, जबकि खिरसारू में फरवरी के महीने में ही जल संकट दिख रहा है, ऐसे में आने वाले समय में अगर यहां पानी की व्यवस्था नहीं हुई तो लोगों को और परेशान होना पड़ेगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़