MP News Live: ओडिशा के बालासोर में बड़ा ट्रेन हादसा, छत्तीसगढ़ में वन मंत्री का पुतला फूंका गया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1720961

MP News Live: ओडिशा के बालासोर में बड़ा ट्रेन हादसा, छत्तीसगढ़ में वन मंत्री का पुतला फूंका गया

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि यहां हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट कर रहे हैं. देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी हुई है.

MP News Live: ओडिशा के बालासोर में बड़ा ट्रेन हादसा, छत्तीसगढ़ में वन मंत्री का पुतला फूंका गया
LIVE Blog

MP Live Update 2 June 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि यहां हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट कर रहे हैं. देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी हुई है. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com.

02 June 2023
22:01 PM

इंदौर में नेपाल के प्रधानमंत्री को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रात्रिभोज दिया गया. इस भोज में इंदौर के बड़े नेता व शहर के चुनिंदा लोगो को शामिल किया गया. वही नेपाल प्रधानमंत्री के साथ उनके साथ आये 50 अन्य मेहमान भी शामिल रहें. हइस रात्रिभोज से पहले नेपाल प्रधानमंत्री ने नेपाल मूल के नागरिकों को भी संबोधित किया. इस संबोधन में उन्होंने मध्यप्रदेश की जमकर तारीफ की व भव्य स्वागत को भी सराहा.

21:21 PM

ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास एक एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके के लिए रवाना हो गई है. कलेक्टर, बालासोर को भी सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर एसआरसी को सूचित करने का निर्देश दिया गया है.

20:47 PM

दतिया के सेवड़ा में एम्बुलेंस के माध्यम से अवैध देशी शराब की तस्करी करने वाले तस्कर सहित 20 पेटी अवैध शराब कीमती 80,000 एंबुलेंस सहित पकडने मे पुलिस को मिली सफलता है.

20:27 PM

दमोह के हिजाब विवादित स्कूल पर बड़ी कार्रवाई. गंगा-जमना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह की मान्यता खत्म. मान्यता नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई. संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सहायक सागर संभाग ने जारी किया आदेश.

20:07 PM

रतलाम में कांग्रेस ने अमरेश्वर महादेव मंदिर के बाहर बिजेपी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने उज्जैन महालोक में खंडित हुई मूर्तियों को लेकर भाजपा पर आरोप लगाते हुए उन्हें सद्बुद्धि के लिए हवन किया और अमरेश्वर महादेव को ज्ञापन दिया.

20:05 PM

तूफान से गिरा जिले का सबसे बड़ा बीएसएनल का टावर
बुरहानपुर जिले का सबसे बड़ा बीएसएनल टावर तूफान से धराशाही. तीन रहवासी मकान भी आए टावर की चपेट में. फर्नीचर का शोरूम स्टील दुकान पर लाखों का नुकसान. 3 लोग घायल होली की भी सूचना. 25 साल पुराना था टावर. दो हजार फीट की ऊंचाई वाला टावर धराशाही.

 

19:42 PM

 सीहोर में महिला थाना परिसर में ही थाने में शिकायत करने आए दोनों पक्षों में ही आपस में विवाद विवाद हो गया, जिसके बाद सीहोर निवासी एक युवती थाना परिसर में ही एक युवक से मारपीट करने लगी मारपीट के दौरान युवती ने युवक की कार का कांच भी तोड़ दिया पुलिस के हस्तक्षेप के बाद थाना परिसर में मामला शांत हुआ.

19:42 PM

 सीहोर में महिला थाना परिसर में ही थाने में शिकायत करने आए दोनों पक्षों में ही आपस में विवाद विवाद हो गया, जिसके बाद सीहोर निवासी एक युवती थाना परिसर में ही एक युवक से मारपीट करने लगी मारपीट के दौरान युवती ने युवक की कार का कांच भी तोड़ दिया पुलिस के हस्तक्षेप के बाद थाना परिसर में मामला शांत हुआ.

19:39 PM

शहडोल जिले में नदी नहाने गई तीन बच्चियो की डूबने से मौत, 14 वर्षीय आरती पाल, 8 वर्षीय पारुल व 12 वर्षीय पलक की नदी में डूबने से मौत. सगी बहने पारुल व पलक सीधी जिले से शहडोल मामा के घर में एक कार्यक्रम शामिल होने आई थी. सीधी से शहडोल मामा राजू के घर कार्यक्रम में शामिल होने आई दो भांजियों की मौत हो गई.

 

19:31 PM

MP News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में समिति प्रबंधक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर लगाए आरोप

 

18:57 PM

MP News: छतरपुर में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने घर घर जाकर लाडली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं को घर जाकर प्रमाण पत्र बांटे ,इस दौरान उनके साथ बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे .

 

18:30 PM

MP News: दमोह के मामले को लेकर कहा  कलेक्टर ने कहा कि कई बिंदुओं पर जांच जारी- कई तथ्य आये सामने.

18:03 PM

MP News: छतरपुर  में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी की मुस्लिम लीग को अमेरिका में सेक्युलर कहे जाने पर अपना बयान देते हुए कहा कि सेक्युलर मुस्लिम लीग अलग है और जिन्ना साहब की मुस्लिम लीग अलग.

17:32 PM

cg News: सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत चरित्र शंका पर पति ने पत्नी की डंडा से पीट-पीटकर किया अधमरा.

 

17:12 PM

MP News: ग्वालियर जिले की आंतरी पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में लोडेड कट्टे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

16:40 PM

CG News: गरियाबंद जिले के ग्राम पंचायत तर्रा में एक गरीब परिवार अपने बच्चे के इलाज के लिए सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है.

16:17 PM

MP News: रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में कर्मचारी संघ का धरना प्रदर्शन. 9 सूत्री मांगों को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन.

15:30 PM

CG News:जेसीसीजे पार्टी के केसीआर की पार्टी से गठबंधन के आसार के मसले पर भाजपा ने कहा कि जो पार्टी अब अपना अस्तित्व बचा रही वो किसी से गठबंधन कर ले न छत्तीसगढ़ की जनता को और न ही भाजपा को फर्क नहीं पड़ने वाला है.

 

15:30 PM

MP News: भोपाल में पुलिस की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल.फिर दिखाई दी भोपाल पुलिस की मनमानी.सरेराह युवक को पीटते नजर आ रहा पुलिसकर्मी.

 

15:06 PM

MP News: कोतवाली पुलिस की नीलामी में चोरी की गोली सहित करीब 35 लाख का एक  मश्रुका  बरामद कर दो लोगों को हिरासत में लिया है.

 

14:06 PM

Chhattisgarh Election Big News:
छत्तीसगढ़ में नये सियासी समीकरण के संकेत मिल रहे हैं. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे का तेलंगाना के सीएम केसीआर की पार्टी के साथ गठबंधन हो सकता है. जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के कल से ही हैदराबाद में होने की खबर आ रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में जेसीसीजे ने बसपा से गठबंधन किया था

13:14 PM

Nepal Pm baba mahakal darshan
नेपाल के पीएम प्रचंड पहुंचे उज्जैन
महाकाल मंदिर में की पूजा अर्चना
महाकाल लोक का भी किया दीदार
नेपाली पीएम के साथ थे एमपी के राज्यपाल

 

12:46 PM

korba News
- हाथियों को खदेड़ने के लिए किसानों ने अपने ही खेत में लगाई आग
- फसल लेने के बाद पराली (पैरा) में लगाई आग
-  इलाके में 30 से अधिक हाथियों का दल कर रहा विचरण
- हाथियों ने कई घरों को पहुंचाया नुकसान

12:44 PM

CM Shivraj welcom Nepal Pm 
- नेपाली भेषभूषा में दिखे सीएम शिवराज सिंह चौहान
- नेपाल पीएम की अगवानी के बाद बोले "नाउ आई एम ए नेपाली"
- नेपाल पीएम से पर्यटन को लेकर चर्चा होने की बात भी कही
- नेपाल के प्रधानमंत्री का इंदौर एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया.
- शाम को नेपाल पीएम के साथ सीएम शिवराज का डिनर प्लान

 

12:00 PM

janjgir champa News
- करंट की चपेट में आने से दो व्यक्ति व्यक्ति की मौत
- मनहरण लाल धीवर उम्र 50 वर्ष निवासी कपिसदा बम्हनीडीह, पितांबर रिवर उम्र 45 वर्ष निवासी जैजैपुर की मौके पर मौत
- जीजा और साले की फल्ली उखाड़ने की दौरान सिंचाई के लिए लगे आई स्थाई कनेक्शन की चपेट में आने से हुई मौत

 

11:53 AM

Nepal pm In ujjain
- इंदौर एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत के बाद उज्जैन के लिए रवाना हुए नेपाल पीएम
- नेपाल के प्रधानमंत्री उज्जैन के लिए हुए रवाना
- इंदौर एयरपोर्ट पर हुआ शानदार स्वागत
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की अगवानी
- एयरपोर्ट पर सांस्कृतिक कार्यकर्मो के साथ हुआ था स्वागत
- नेपाली समाज के लोगों ने भी किया स्वागत
- एयरपोर्ट पर रेड कार्पेट, रंगोली व फूलों से सजाया था एयरपोर्ट

10:30 AM

MP News: आज MP दौरे पर डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे
भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे का एमपी दौरा आज
भोपाल लोकसभा क्षेत्र के भोपाल और सीहोर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे भाग

10:06 AM

MP News: एक जिला-एक उत्पाद योजना की मॉनीटरिंग के लिए समिति गठित

  • राज्य शासन ने एक जिला-एक उत्पाद योजना की मॉनीटरिंग के लिए समिति गठित होने के आदेश जारी किए हैं
  • कृषि उत्पादन आयुक्त करेंगे समिति की राज्य स्तरीय समिति की अध्यक्षता
  • अपर सचिव एवं प्रमुख सचिव उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, अपर मुख्य सचिव वित्त, प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन (मण्डी बोर्ड), संचालक कृषि अभियांत्रिकी होंगे समिति की सदस्य
  • अब जिला स्तर पर मॉनीटरिंग के लिए गठित की जाएगी समिति
  • कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का होगा गठन

 

09:44 AM

Mandla Road Accident: मंडला में दर्दनाक रोड एक्सीडेंट, 1 की मौत

  • मंडला जिले के ग्राम सहजनी के पास नेशनल हाइवे 30 पर दर्दनाक हादसा
  • ट्रक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर 
  • बाइक सवार युवक की मौके पर मौत, साथी महिला घायल
  • हादसे के बाद ग्रामीणों ने हाइवे पर किया चकाजाम

 

09:30 AM

भोपाल में आज 6 घंटे तक बिजली रहेगी गुल

  • भोपाल के कई इलाकों में आज 6 घंटे तक बिजली रहेगी गुल
  • मेनटेनेंस के कारण सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक नहीं होंगी बिजली सप्लाई
  • कई इलाकों में पड़ेगा असर
09:05 AM

CM Shivraj 2 june day Plan: CM शिवराज के आज के कार्यक्रम

  • सुबह 11 बजे CM इंदौर पहुचेंगे और नेपाल के PM प्रचंड की अगवानी करेंगे
  • दोपहर 12:35 बजे सीएम छतरपुर पहुचेंगे 
  • छतरपुर में महिला सम्मेलन में शामिल होंगे और महिलाओ को करेंगे संबोधित
  • आवासीय भू-अधिकार पत्र करेंगे वितरण. साथ ही कई विकास कार्यों की देंगे सौगात
  • विशाल गोंड जनजातीय सम्मेलन के कार्यक्रम में होंगे शामिल
  • शाम 4 बजे इंदौर लौटेंगे
  • लाडली बहना योजना के तहत घर-घर जाकर बांटेगे स्वीकृति पत्र
  • रात 8 बजे नेपाल के प्रधानमंत्री के सम्मान में रखे रात्रि भोज कार्यक्रम में होंगे शामिल

 

08:59 AM

PM Modi Bhilai Visit: अगस्त में भिलाई आ सकते हैं PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त में भिलाई आ सकते हैं
7 अगस्त को IIT भिलाई कैंपस का कर सकते हैं लोकार्पण 
लोकार्पण के साथ ही स्टूडेंट्स के साथ कर सकते हैं संवाद
हालांकि, अभी PM का विस्तृत कार्यक्रम नहीं बना है
 

08:48 AM

छतरपुर गौरव दिवस आज, CM शिवराज कार्यक्रम में होंगे शामिल

  • आज मनाया जाएगा छतरपुर का गौरव दिवस, CM शिवराज होंगे कार्यक्रम में शामिल
  • महाराजा छत्रसाल की गाथा पर केंद्रित होंगें कार्यक्रम,दीपों से जगमग और रंगौली से रंगारंग होगा शहर
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे पं. बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम छतरपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल
  • लाड़ली बहना सम्मेलन, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत पट्टों का वितरण, प्रतिभाओं का सम्मान, विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया जाएगा

 

08:30 AM

CM Bhupesh Baghel Durg Visit: CM भूपेश बघेल क दुर्ग दौरा आज

  • CM भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे
  • वे कुम्हारी के बड़े तरिया सहित करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे 
  • प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर सहित कोंग्रेस के तमाम दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद
08:20 AM

सागर महापौर के पति सुशील तिवारी को BJP ने प्रदेश कार्यसमिति से हटाया
अनुशासन हीनता के आरोप में BJP ने सागर महापौर के पति सुशील तिवारी को प्रदेश BJP कार्य समिति सदस्य के पद से निलंबित कर दिया है

 

08:00 AM

Digvijay singh Chhatarpur Visit: आज छतरपुर जिले में रहेंगे दिग्विजय सिंह
पूर्व CM दिग्विजय सिंह आज छतरपुर जिले के दौरे पर रहेंगे
जिले के बिजावर के क्षेत्र में करेंगे बैठक 
दिग्गी के दौरे के जरिए संगठन की मजबूती में जुटी कांग्रेस
अलग-अलग विधानसभाओं में लगातार दौरा करेंगे दिग्विजय 

07:47 AM

Ramayan Utsav:राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का दूसरा दिन आज 
8 अंतराज्यीय रामायण मंडलियों के बीच होगी अरण्यकाण्ड पर आधारित रामायण प्रतियोगिता
राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बाबा हंसराज रघुवंशी रात 8:30 से 9:30 बजे तक देंगे प्रस्तुति
लखबीर सिंह लक्खा देंगे भजन संध्या की 9:30 से 10: 30 प्रस्तुति
रायगढ़ के रामलीला मैदान में किया जा रहा है रामायण महोत्सव का आयोजन

07:32 AM

Bhopal News: भोपाल में देर रात आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
देर रात भोपाल आबकारी विभाग की कार्रवाई
ढाबे पर शराब पीते लोगों को पकड़ा गया
ढाबे पर पिलाई जा रही थी बिना लाइसेंस के शराब
42 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
मौके पर महंगी शराब की गई जब्त 
पिछले कई दिनों से लगातार शराब पिलाने की मिल रही थी शिकायत

07:31 AM
  • Prachand MP Visit: आज MP में नेपाल के PM प्रचंड
  • नेपाल के PM पुष्प कमल प्रचंड आज से दो दिवसीय MP के दौरे पर रहेंगे
  • CM शिवराज सिंह चौहान करेंगे उनका स्वागत
  • उज्जैन में महाकाल के दर्शन करेंगे प्रचंड
  • दो दिवसीय दौरे के दौरान इंदौर भी जाएंगे PM प्रचंड
  • CM शिवराज सिंह के साथ करेंगे डिनर
  • राज्यपाल मंगूभाई पटेल से भी होगी मुलाकात

Trending news