Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बड़ा हादसा हो गया. यहां वीआईपी रोड पर निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा गिर गया. हादसे में कई मजदूरों के दबे होने की खबर है. कई लोगों को पुलिस और रेस्क्यू टीम ने अस्पताल में भर्ती कराया है.
Trending Photos
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां वीआईपी रोड पर निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा गिर गया. इमारत के मलबे में करीब 10 मजदूर दब गए थे. बताया जा रहा है कि दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 3 से ज्यादा मजदूरों की हालात गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल अन्य मजदूरों का इलाज जारी है. 10 में से 9 मजूदरों को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया था. सिर्फ 1 मजदूर की हालत ठीक थी. मौके पर पुलिस और बचाव दल अब भी मौजूद है. घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है. हादसा कैसे हुआ फिलहाल यह जानाकारी सामने नहीं आई है.
घटना को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि राजधानी रायपुर में निर्माणाधीन इमारत के गिरने से 2 लोगों की मृत्यु और कई अन्य लोगों के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों को राहत और बचाव कार्य हेतु आवश्यक निर्देश दिए हैं. घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी है और स्थिति की सतत निगरानी भी की जा रही है. ईश्वर से घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने व दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.
राजधानी रायपुर में निर्माणाधीन इमारत के गिरने से 2 लोगों की मृत्यु और कई अन्य लोगों के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों को राहत और बचाव कार्य हेतु आवश्यक निर्देश दिए हैं। घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी है और स्थिति की सतत…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 11, 2025
छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड