CG News: छत्तीसगढ़ में उत्तर से आ रही बर्फीली हवाएं पूरी तरह बंद हो गई हैं. वहीं, तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी का दौर जारी है. पूरे छत्तीसगढ़ में ठंड गायब होती जा रही है. तेज धूप के साथ पूरे छत्तीसगढ़ का मौसम साफ है. वहीं, तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है. आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ के मौसम का ताजा अपडेट...
मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के मौसम में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है. आने वाले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में क्रमिक रूप से एक से तीन डिग्री तक वृद्धि होगी. इससे आने वाले दिनों में ठंड लगभग गायब हो जाएगी.
दरअसल, छत्तीसगढ़ में उत्तर की ओर से आने वाली बर्फीली हवाओं का आगमन पूरी तरह बंद हो गया है. पिछले एक सप्ताह से तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी का दौर जारी है. तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी से रायपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक पहुंच गया है.
तापमान सामान्य से ज्यादा होने की वजह से फरवरी के ही महीने में छत्तीसगढ़ में गर्मी का अहसास होने लगा है. प्रदेश में ठंड गायब होती नजर आ रही है. ठंड के महीने में ही दिन में बढता तापमान लोगों को अब परेशान कर रहा है. लोगों का कहना हा कि, तेज निकली धूप अब चुभने लगी है.
प्रदेश में दिन और रात का पारा सामान्य से भी ज्यादा रह रहा है जिससे आने वाले दिनों में ठंड लगभग गायब हो जाएगी और लोगों को प्रदेश में दोनो समय गर्मी का अहसास होगा. वहीं बढ़ते तापमान के साथ कोहरे की दिक्कत भी दूर हो जाएगी साथ ही प्रदेश में मौसम साफ रहेगा.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिन में गर्मी महसूस की गई. रात में भी तापमान सामान्य से अधिक रहा जिसकी वजह से ठंड का अहसास खत्म हो गया है. प्रदेश में गलन और ठीठुरन का भी दौर कम होते नजर आ रहा है. रविवार को बलोद जिले में अधिकतम तापमान 33.8°C दर्ज किया गया, जबकि बलरामपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.1°C रिकॉर्ड किया गया.
आने वाले दिनों में प्रदेश में तापमान में और बढ़ोतरी देखी जा सकती है, वहीं बढ़ती गर्मी की वजह से फरवरी महीने में ही लोग धूप से परेशान नजर आ सकते हैं. बताया जा रहा कि, फरवरी महीने के पहले हफ्ते से ही अच्छी गर्मी पड़ने के आसार हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़