Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1725402
photoDetails1mpcg

Gufi Paintal Died: महाभारत के 'शकुनि मामा'ने दुनिया को कहा अलविदा, बॉर्डर पर की थी रामलीला

Gufi Paintal Passed Away: घर-घर में 'शकुनि मामा' के नाम से मशहूर और दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ने वाले गूफी पेंटल 5 जून 2023 की सुबह इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए. सोमवार सुबह 78 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. गूफी एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले बॉर्डर पर तैनात थे यानी भारतीय सेना के जवान थे. आइए जानते हैं गूफी के जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातें-  

1/8

शकुनि मामा के नाम से जाने जाने वाले गूफी पेंटल लंबे समये से जिंदगी की जंग लड़ रहे थे. 5 जून 2023 को मुंबई के एक निजी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. 78 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वे दिल और किडनी संबंधित बीमारी से ग्रसित थे. 

2/8

एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले गूफी पेंटल भारतीय सेना में जवान थे. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि वे हमेशा से आर्मी में जाना चाहते थे.  कॉलेज के दिनों में उन्होंने ऑर्मी ज्वाइन की और पहली पोस्टिंग चीन बॉर्डर पर आर्मी आर्टिलरी में हुई. 

3/8

इंटरव्यू के दौरान ने गूफी ने अपने किस्से शेयर करते हुए बताया था कि बॉर्डर पर उस समय TV और रेडियो नहीं होते थे. ऐसे में मनोरंजन के लिए उस दौरान सेना के जवान बॉर्डर पर रामलीला करते थे. ऐसे उनकी एक्टिंग की ट्रेनिंग हुई. 

4/8

एक्टिंग में रुचि बढ़ने पर वे मुंबई आए और मॉडलिंग-एक्टिंग सीखी. इस दौरान असिस्टेंट डायरेक्टर का काम भी किया. उनके भाई भी जाने-माने एक्टर हैं, जो अपनी कॉमेडी के लिए काफी जाने गए. उन्हें देखकर गूफी की रुचि और बढ़ती गई. 

5/8

गूफी को फेमस TV शो महाभारत ने पहचान दिलाई. बीआर चोपड़ा के इस शो में उन्होंने शकुनि मामा का किरदार निभाया था, जिसने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई. इस शो से पहले भी गूफी कई  फिल्मों और टीवी शोज में नजर आ चुके थे. 

6/8

गूफी ने अपने करियर में कई शोज किए, जिनमें अकबर बीरबल, राधा कृष्ण, CID  और हैलो इंस्पेक्टर शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मे भी की हैं. फिल्मों में दावा, सुहाग, देश परदेस और घूम जैसे मूवी शामिल हैं. आखिरी बार उन्हें TV शो जय कन्हैया लाल में देखा गया. 

7/8

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गूफी की नेट वर्थ 3 मिलियन डॉलर यानी 21 करोड़ रुपए है. वह एक एपिसोड के लिए 40 हजार रुपए वसूलते थे. इसके अलावा एड एक्टिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी वह कमाई करते थे. 

8/8

सोमवार शाम को पेंटल का अंतिम संस्कार किया जाएगा.  सिनेमा जगत के कई दिग्गज और बड़े सितारे उनकी इस अंतिम यात्रा में शामिल होंगे.