Gwalior Road Accident: ग्वालियर के आंतरी-तिलावली तिराहे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए. घायलों को देर रात ग्वालियर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
Trending Photos
Gwalior Road Accident: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. आंतरी-तिलावली चौराहे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए. हादसे के वक्त ट्रॉली में सहारिया आदिवासी समुदाय के लोग सवार थे जो जंगल से औषधीय फसल लेने गए थे और फसल को ट्रॉली में लोड कर अपने गांव कैत थाना घाटीगांव लौट रहे थे. रास्ते में भैंस आ जाने से ड्राइवर स्टीयरिंग से नियंत्रण खो बैठा और ट्रॉली पलट गई. घायलों को ग्वालियर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: ग्वालियर में डबल मर्डर से मचा हड़कंप, फ्लैट के बेडरूम में मिले मां-बेटी के शव
भैंस के बचाने में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी
दरअसल, ग्वालियर के ग्रामीण घाटीगांव थाना क्षेत्र के केट गांव से सहारिया आदिवासी समुदाय के 31 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर पई खो गांव के जंगल में शतावरी वन औषधि की जड़ खोदने गए थे. जड़ खोदने के बाद सभी जड़ें ट्रॉली में लादकर सभी लोग रात को अपने गांव केत घाटीगांव लौट रहे थे. तभी देर रात सभी ट्रैक्टर ट्रॉली जाखौदी तिराहा पर पहुंची, तभी ट्रैक्टर-ट्रॉली के सामने अचानक भैंस आ गई, जिसे बचाने के प्रयास में चालक ने स्टेयरिंग घुमा दी और ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटते ही उसमें सवार सभी लोग सड़क पर गिर गए और हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने से दो पुरुष और दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और अन्य को मामूली चोटें आईं.
यह भी पढ़ें: मां-बहन को पराठे में खिलाई नींद की गोलियां, फिर बॉयफ्रेंड के साथ भागी नाबालिग, बनाई थी प्लानिंग
मृतक परिवार को 4 लाख की राहत राशि
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जयारोग अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. एक घायल ने बताया कि जब वे लौट रहे थे तो ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर काफी तेज चला रहा था उसे कई बार धीमी गति से चलाने के लिए कहा गया लेकिन चालक नहीं माना, जिससे हादसा हो गया. हादसे की जानकारी लगते ही भितरवार भाजपा विधायक मोहन सिंह राठौर घायलों को देखने पहुंचे जहां उन्होंने मृतक परिवार को शासन से 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिलाने की बात कही. फिलहाल पुलिस ने चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!