MP में योगी के मंत्री के काफिले पर हमला, स्टाफ और PSO से मारपीट; जानिए पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2516585

MP में योगी के मंत्री के काफिले पर हमला, स्टाफ और PSO से मारपीट; जानिए पूरा मामला

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में योगी सरकार के मंत्री  मनोहर लाल मन्नू कोरी के काफिले पर हमले का मामला सामने आया है. जहां काफिले की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और उनके स्टाफ के साथ मारपीट की गई. इस मामले में पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

MP में योगी के मंत्री के काफिले पर हमला, स्टाफ और PSO से मारपीट; जानिए पूरा मामला

Gwalior News: मध्य प्रदेश में उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी के काफिले पर हमले का मामला सामने आया है. जहां ग्वालियर में 15 से अधिक बदमाशों ने यूपी के राज्यमंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी के काफिले पर हमला कर दिया. बदमाशों ने इस दौरान मंत्री के पीएसओ और ड्राइवर से मारपीट भी की. इस मामले में ग्वालियर पुलिस ने अब तक 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.

जानिए पूरा मामला
दरअसल, यह पूरा मामला शुक्रवार की देर शाम का है. जब उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी आगरा में कार्यक्रमों में शामिल होकर अपने गृह जिले ललितपुर लौट रहे थे. इस दौरान ग्वालियर के बिलौआ थाना क्षेत्र में हाइवे पर ट्रक पलटने से जाम लगा था. इसी दौरान जाम में फंसे बाइक सवार  बंटी यादव से मंत्री के पीएसओ का विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया है कि बंटी यादव ने मंत्री के काफिले पर अटैक करना शुरू कर दिया. बंटी यादव ने 15 से 20 साथियों के साथ मिलकर ड्राइवर और मंत्री के पीएसओ की मारपीट कर दी. इस दौरान काफिले की गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई.

12 आरोपी गिरफ्तार
बंटी यादव और उसके साथी यही नहीं रुकें, उसने मंत्री के  PSO की पिस्टल भी छीन ली. जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री  मनोहर लाल मन्नू कोरी  ने बिलौआ थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इस दौरान मौके पर  डीआईजी और आईजी मौजूद रहें. मंत्री की शिकायत पर पुलिस ने 15 लोगों पर मामला दर्ज किया है. पुलिस ने अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. 

बता दें कि मनोहर लाल मन्नू कोरी उत्तर प्रदेश के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री हैं. इकने काफिले पर हमला की जानकारी मिलते ही मौके पर  डीआईजी, एसपी समेत पुलिस के तमाम अफसर पहुंचे. घटना को अंजाम देने वाले 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही पीएसओ की पिस्टल भी रिकवर कर ली गई है. बताया जा रहा है कि इस हमले में काफिले में मौजूद सुरक्षाकर्मियों के साथ मंत्री मन्नू कोरी को भी मामूली चोट आई हैं.

रिपोर्ट- करतार सिंह राजपुत

ये भी पढ़ें- MP-Chhattisgarh News LIVE: ब्रह्माकुमारीज संस्थान के वैश्विक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे CM मोहन, छत्तीसगढ़ में धीरे-धीरे बढ़ेगी ठंड

Trending news