Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में हाड़ कंपाने वाली ठंड पर एक बार फिर ब्रेक लगने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी रविवार से सरगुजा, बिलासपुर समेत उत्तर छत्तीसगढ़ के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इसके चलते छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्सों में गरज चमक के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. जानिए मौसम का ताजा अपडेट...
दरअसल, छत्तीसगढ़ में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सरगुजा संभाग सके साथ प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में भी हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. इस बीच प्रदेश का मौसम एक बार फिर बिगड़ने वाला है. आज कई जिलों में बारिश के आसार हैं. बारिश के चलते तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी.
मौसम विभाग ने सरगुजा और बिलासपुर संभाग के 11 जिलों में आज (रविवार) और कल (सोमवार) गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. बारिश के चलते लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिलेगी.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर से आ रही हवा की दिशा बदलने लगी है जिसके कारण रात का तापमान बढ़ने लगा है. जिसके चलते उत्तरी छत्तीसगढ़ के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.
उत्तर भागों में बारिश होने से नमी का असर बिलासपुर और रायगढ़ संभाग के कई जिलों में पड़ सकता है. हालांकि अभी इन क्षेत्रों में तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है.
बारिश की वजह से हवा में नमी बढ़ेगी. जिससे अगले तीन से चार दिनों में रात का तापमान दो से चार डिग्री तक बढ़ सकता है. इससे लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिलेगी.
मौसम विभाग ने प्रदेश में एक दो जगह पर गरज चमक के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश कई हिस्सों में 12 और 13 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
अगर बात करें राजधानी रायपुर के मौसम कि तो यहां सुबह के समय हल्की बादल छाए रहे, जिसके बाद मौसम साफ हो गया. यहां अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास होने की संभावना है.
अगर बात करें तापमान की तो पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक ठंडा स्थान बलरामपुर रहा. यहां न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री दर्ज किया गया. अंबिकापुर में रात का तापमान 6 डिग्री रहा जो नॉर्मल से 2.9 डिग्री कम था. वहीं. रायपुर में न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री रहा जो सामान्य से 0.4 डिग्री कम था. कड़ाके की ठंड और शीतलहर वाले पेंड्रारोड में भी न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री पहुंच गया. जो सामान्य से 3.5 डिग्री कम है. वहीं, दुर्ग में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री रहा जो नॉर्मल से 4.1 डिग्री कम है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़