MP में पन्ना के बाद चंबल की धरती भी उगलेगी हीरा ? ग्वालियर-शिवपुरी में बन रही है संभावना
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2630680

MP में पन्ना के बाद चंबल की धरती भी उगलेगी हीरा ? ग्वालियर-शिवपुरी में बन रही है संभावना

MP News: मध्य प्रदेश में पन्ना जिले के बाद अब चंबल की धरती से भी 'हीरा' निकल सकता है, ग्वालियर और शिवपुरी जिले में हीरा मिलने की संभावना बन रही है. 

चंबल में भी मिल सकता है हीरा

Diamond of MP: मध्य प्रदेश में पन्ना जिले की धरती से 'हीरा' निकलता है जो पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है, अब पन्ना के बाद चंबल की धरती भी हीरा उगल सकती है. क्योंकि यहां भी हीरा मिलने की संभावना जताई गई है. जियोलॉजी विभाग के सर्वे में ग्वालियर-शिवपुरी जिले के 421 वर्ग किलोमीटर एरिया में हीरा मिलने की संभवना हैं, अगर ऐसा होता है तो यह ग्वालियर चंबल अंचल के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी. 

ग्वालियर-शिवपुरी में पन्ना जैसी मिट्टी 

दरअसल, जियोलॉजी विभाग की तरफ से जो सर्वे किया गया है, उसमें ग्वालियर और शिवपुरी जिले की 421 किलोमीटर एरिया में हीरा मिल सकता है, क्योंकि ग्वालियर और शिवपुरी जिले के इन गांवों में पन्ना जिले की तरह ही पहाड़ और मिट्टी मिली है, जिससे इस बात की संभावना और बढ़ जाती है कि यहां हीरा मिल सकता है. फिलहाल ग्वालियर में सफेद और लाल पत्थर का खनन हो रहा है, वहीं आयरन की भी खदान आवंटित है, लेकिन अब ग्वालियर शिवपुरी जिले के 421 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में डायमंड ब्लॉक देने की तैयारी भी चल रही है, इसे नरवर डायमंड ब्लॉक का नाम दिया गया है, इसके लिए जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआइ) ने राजस्व, वन और आरक्षित वन भूमि की जानकारी मांगी है. जहां पूरी जानकारी मिलने के बाद ही बाद हीरे के खनन के लिए खदान आवंटित की जाएगी. 

ये भी पढ़ेंः पहली बार जमीन के नीचे से निकलेगी नदी, सिंहस्थ से पहले सुरंग के जरिए निकलेगा पानी

ग्वालियर खनिच विभाग ने भी किया सर्वे 

बता दें कि पन्ना में हीरा पाया जाता है जो विंध्य ग्रुप का हिस्सा है, ग्वालियर भी विंध्य ग्रुप के तहत आता है, मिट्टी और पहाड़ों की एक जैसी स्थिति को देखते हुए जीएसआइ ने सर्वे किया था. इसमें ग्वालियर और शिवपुरी में हीरा मिलने की संभावना नजर आई है, हीरा मिलने पर ग्वालियर की पहचान भी पन्ना की तरह होगी, ग्वालियर के जिला खनिज अधिकारी प्रदीप भूरिया ने बताया कि हीरा खनन के लिए ब्लॉक दिया जाना है. इसके लिए राजस्व, वन और संरक्षित वन की भूमि की जानकारी मांगी गई है. जनाकरी मिलने के बाद भूमि रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी.

ग्वालियर-शिवपुरी जिले के इन गांवों में होगा खनन !

घाटीगांव क्षेत्र के अधिकतर गांव में 100 फीसदी क्षेत्र में खनन का ब्लॉक दिया जाएगा, यहां करई, दुर्गसी, बन्हेरी, सेकरा, चुही, बराहना, पटपरी, उम्मेदगढ़, ओबरा, पाटई, मानपुरा, कलवाह, सेमरी, चनगोरा, डागोर, तघई, बडक़ागांव, मोहना, आदि गांव में खनन किया जाएगा, इसके अलावा ग्वालियर के भितरवार ब्लॉक के भितरी, गधोटा, मावथा, हरसी, खोर, मुसाहरी, सेबई, जतरथी, रिछारी खुर्द, जखवार, बेलगड़ा, डोंगरपुर, मुधारी, रुअर, तालपुर वीरन, बमोर, रिछारी कला, हुरहुरी, रिठोदन, गाजना, श्याऊ, चिटोली, देवरी कला, कैथोड, धोबट, लोढी, करहिया, बैना में कुछ फीसदी ब्लॉक दिया जाएगा. अगर यहां हीरा मिलता है तो इस इलाके की किस्मत चमक सकती है. 

ये भी पढ़ेंः ये मोमोज बड़े महंगे हैं!, बच्चों की जिद ने करा दी वारदात, चली गई दिनभर की कमाई

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news