mp news-इंदौर में किराए से रहने वाले बीएड छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सुसाइड करन से पहले युवक ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने महिला आरक्षक से परेशान होने का जिक्र किया है.
Trending Photos
mp news-इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में एक बीएड छात्रा प्रदीप रावत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसका शुव गुरुनानक कॉलोनी के मकान में फंदे से लटका हुआ मिला. प्रदीप रावत मूल रूप से धार के बांक टांडा का रहने वाला था. परिजनों ने बताया कि वह यहां जॉब के साथ बीएड की पढ़ाई कर रहा था. उसके पिता गांव में खेती-किसानी करते हैं.
परिजनों के अनुसार, प्रदीप का अफेयर ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ एक महिला आरक्षक से था और दोनों के बीच शादी की बात भी चल रही थी.
5 पेज का सुसाइड नोट मिला
प्रदीप रावत ने मरने से पहले 5 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उसने लिखा कि- मैं अपने आप से परेशान हो चुका हूं, खुशबू से 2017 से प्यार करता हूं. मैंने आगे रहकर उसे प्रपोज नहीं किया, खुशबू ही मुझे पसंद कर बात करने लगी. बाद में मुझे पता चला कि वो गांव के किसी लड़के से पहले से ही बात करती है. मैंने उसे यह भी कहा था कि वह चाहे तो उस लड़के से बात कर सकती है, लेकिन खुशबू ने भरोसा दिलाया कि वह उस लड़के से बात नहीं करेगी. उसने लड़के से बात नहीं करने का प्रॉमिस किया और धीरे-धीरे उससे बात बंद कर दी. फिर वह जोबट के किसी अनजान लड़के से बात करने लगी. इसका पता चलने के बाद उससे भी बात बंद कर दी.
'नहीं करेगी शादी'
सुसाइड में प्रदीप ने लिखा कि 2022 में खुशबू पुलिस एग्जाम में क्वॉलिफाई हुई, मैंने उसकी बहुत मदद की. मुझे डर था अब वो मुझसे शादी नहीं करेगी, लेकिन वह मुझे भरोसे में रखकर मुझसे संबंध बनाती रही. नौकरी के दो साल बाद खुशबू बड़वानी के अनुराग से बात करने लगी, इसकी जानकारी मुझे इंस्टाग्राम चैट से लगी. खुशबू के घर वालों से सगाई की बात चली, लेकिन बाद में खुशबू ने बताया कि वह मुझसे शादी नहीं करेगी क्योंकि वह नौकरी नहीं करता.
भाई को भेजा सुसाइड नोट
प्रदीप के पिता राजू ने बताया कि सोमवार को वह आलीराजपुर में खुशबू के घर गए थे, यहां दोनों की शादी को लेकर बात पक्की हो गई. लेकिन उसी दिन से प्रदीप और खुशबू के बीच फोन पर झगड़ा चल रहा था. मंगलवार दोपहर को प्रदीप ने अपने भाई प्रकाश को मोबाइल पर सुसाइड नोट भेजा.
मांगी थी माफी
2024 में प्रदीप और खुशबू के झगड़े के बीच खुशबू ने उसे लिखित में माफीनामा दिया था. इसमें खुशबू ने लिखा- 'हमारे बीच गलतफहमी की वजह से झगड़ा होता है, इसकी जिम्मेदार मैं हूं. इसमें मेरी गलती है. किसी भी घटना के घटने का कारण मैं हूं, क्योंकि मैं झूठी हूं. गलत हूं'.
खुशबू ने इस नोट के आखिर में लिखा- 'मैं आपके ही साथ हूं और कहीं नहीं जा रही. आगे कोई गलती नहीं करूंगी. आप शादी करना चाहते हो, तो मैं आपसे ही शादी करूंगी. बस अभी नहीं, मुझे अभी 2 साल तक शादी नहीं करनी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!