IT Raid Sagar: सागर में बीजेपी के एक पूर्व विधायक के घर पड़ी IT रेड में टैक्स चोरी की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि रेड में कैश, करीब 50 किलो सोना और बेनामी अकूत संपत्ति मिली है.
Trending Photos
EX MLA Harvansh Rathore: सागर में दो दिन पहले बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर पर पड़ी ईडी की रेड खत्म होने के बाद भी यह मामला पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि बताया जा रहा है कि ईडी को पूर्व विधायक और कंस्ट्रक्शन कारोबारी राजेश केशरवानी के घर पर मारी गई रेड में बड़ी संख्या में टैक्स चोरी मिली है. आयकर विभाग ने करीब डेढ़ सौ करोड़ की टैक्स चोरी और बड़ी मात्रा में सोना पकड़ा है, जबकि राजेश केशरवानी के यहां से सात लग्जरी कारें भी जब्त की गई हैं. क्योंकि दो दिन चली इस कार्रवाई के बाद ईडी की टीम वापस भोपाल लौटी और फिर वहीं पर पूरी जानकारी मीडिया को दी गई थी.
200 करोड़ से अधिक की संपत्ति
आयकर विभाग को सागर में भाजपा के पूर्व विधायक हरवंश राठौर और पूर्व पार्षद केशरवानी के ठिकानों पर कुल 200 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली है. इस कार्रवाई में मनी लॉन्ड्रिंग, बेनामी संपत्तियों के अलावा बेनामी लग्जरी वाहनों की लंबी फेहरिस्त मिली है. बता दें कि राठौर परिवार बीड़ी कारोबार से जुड़ा है, जिनके घर से 14 किलो सोना भी मिला है. जबकि 140 करोड़ का लेनदेन मिला है. वहीं राजेश केशरवानी के घर पर भी 4.70 किलो सोना और सात लग्जरी कारें मिली हैं. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की कार्रवाई पूरी होने के बाद मामले में संबंधित को समन जारी किया जा सकता है.
घर में मिले मगरमच्छ
बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक के घर में एक छोटा सा तालाब भी मिला है, जिसमें तीन मगरमच्छ भी मिले हैं. जिसे देखकर आयकर विभाग की टीम भी हैरान रह गई. वहीं सवाल यह भी है कि मगरमच्छ पालना गैरकानूनी माना जाता है, ऐसे में आयकर विभाग ने इस बात की जानकारी वन विभाग की टीम को भी दी है. क्योंकि यह मगरमच्छ बड़े भी हैं.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में तय होंगे MP में BJP के जिलाध्यक्ष !, इन 6 जिलों में अटका मामला, क्या है फॉर्मूला ?
एक फर्म में साझेदार हैं राठौर और केशरवानी परिवार
बताया जा रहा है कि राठौर परिवार और केशरवानी परिवार एक फर्म में सांझेदार हैं, ऐसे में जब यह मामला बढ़ा तो पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर भी आयकर की जद में आ गए. बताया जा रहा है कि इस रेड में 140 करोड़ की टैक्स चोरी केशरवानी परिवार के यहां मिली है, जबकि राठौर परिवार में भी टैक्स चोरी मिली है. बताया जा रहा है कि अभी भी इस रेड संपत्ति का आंकलन किया जा रहा है, जिसका बढ़ना तय माना जा रहा है. क्योंकि रविवार से सुबह से शुरू हुई यह कार्रवाई सोमवार तक चलती रही.
राठौर परिवार की गिनती सागर के बड़े द्योगपति परिवारों में होती है, बंडा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के भाई कुलदीप राठौर बड़े शराब करोबारी हैं. जबकि केशरवानी परिवार का भी अलग-अलग धंधा है. बताया जा रहा है कि इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं.
सागर में बीजेपी जिलाध्यक्ष की रेस में थे हरवंश राठौर
अब इसे संयोग कहे या प्रयोग लेकिन यह भी हकीकत है कि सागर में पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर पर आईडी की रेड उस वक्त पड़ी है, जब वह सागर में बीजेपी के जिलाध्यक्ष की रेस में शामिल हैं. हरवंश राठौर के पिता स्वर्गीय हरनाम सिंह राठौर सागर जिले में बीजेपी के बड़े नेता माने जाते थे, वह उमा सरकार और शिवराज सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं, जबकि हरवंश सिंह राठौर सागर जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ 2013 के विधानसभा चुनाव में बंडा विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक चुने गए थे. 2018 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, जबकि 2023 में उनका टिकट कट गया था.
ये भी पढ़ेंः नरोत्तम मिश्रा समेत ये दिग्गज नेता दिल्ली रवाना, MP में BJP अध्यक्ष पद के लिए हलचल !
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!