Indore News: पातालपानी-बढ़िया ब्रॉडगेज लाइन को लेकर नया अपडेट आया है. ब्रॉडगेज लाइन के बाद इंदौर जिले के आसपास पर्यटन भी बढ़ेगा.
Trending Photos
मध्य प्रदेश के पर्यटन के क्षेत्र में जल्द ही एक और बड़ी सौगात पूरी होने वाली है. क्योंकि पातालपानी-बढ़िया ब्रॉडगेज लाइन का काम इसी महीने में शुरू होने वाला है. बताया जा रहा है कि पश्चिम रेलवे नवंबर के महीने में ही रतलाम-इंदौर-महू-सनावद खंडवा ब्रॉडगेज लाइन प्रोजेक्ट की शुरुआत कर देगा. जिसके तहत पातालपानी से बढ़िया तक ब्रॉडगेज लाइन बिछाई जाएगी. इसके लिए अलग-अलग ब्रिज भी बनेंगे, जिससे यहां का सफर बेहद खूबसूरत हो जाएगा. खास बात यह है कि इस लाइन में पातालपानी झरने के पास ही ब्रिज बनाया जाएगा.
इंदौर के पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
पातालपानी-बढ़िया ब्रॉडगेज लाइन का काम पूरा हो जाने से इंदौर के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. क्योंकि यह पर्यटन का बड़ा केंद्र रहा है, जबकि ब्रॉडगेज लाइन का काम पूरा होने से यहां पर ट्रेन का सफर करने का अपना अलग मजा होगा. बताया जा रहा है कि रेलवे का यह प्रोजेक्ट 2026 तक पूरा हो जाएगा. यह काम और जल्दी भी पूरा हो सकता था, लेकिन पातालपानी ओंकारेश्वर रोड स्टेशन सेक्शन के बीच में जंगल की भूमि आ रही थी, जिससे यह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पा रहा था. लेकिन अब वन विभाग की तरफ से अप्रूवल मिलने के बाद यहां पर काम शुरू हो जाएगा, जिससे प्रोजेक्ट में तेजी आएगी.
ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश के इस जिले में बना अजब संयोग, 1 हफ्ते में हुआ 9 जुड़वा बच्चों का जन्म
76 ब्रिज बनेंगे
रतलाम-इंदौर-महू-सनावद खंडवा ब्रॉडगेज लाइन में कुल 112 ब्रिज बनेंगे, जिनमें 76 छोटे ब्रिज और 36 बड़े ब्रिज बनेंगे, इसके अलावा 12 अंडर ब्रिज भी बनाएं जाएंगे. जबकि कुछ ओवर ब्रिज भी होंगे. इसलिए इस प्रोजेक्ट पर काम अब जल्द से जल्द शुरू होगा. इसके अलावा बढ़िया और बेका के बीच एक सुरंग भी बनेगी जो 4.1 किलोमीटर लंबी होगी. इस सुरंग को बनाने के लिए भी टेंडर जारी हो चुका है. इस सुरंग के निर्माण पर ही कुल 391.15 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा.
पर्यटन में होगी बढ़ोत्तरी
पातालपानी इंदौर का सबसे खूबसूरत पर्यटन क्षेत्र है, यहां पर लगातार हर साल पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में जब यह ब्रॉडगेज लाइन डल जाएगी तो इस खूबसूरत रेलवे का सफर करने में भी लोगों को आनंद आएगा.
ये भी पढ़ेंः इंदौर में पकड़ी गई सबसे खतरनाक ड्रग्स की खेप, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!