Astro Tips For Rumal Colour: कभी आपने सोचा है कि एक छोटा सा रूमाल आपकी किस्मत के धागों को जोड़ सकता है. लेकिन, ज्योतिष में ऐसा संभव है. आइये जानते हैं राशि के अनुसार, आपको किस रंग का रूमल रखना चाहिए.
ज्योतिष में कोई रंग किसी के लिए अच्छा तो किसी के खराब होता है. कुछ यही हाल है रूमाल के रंगों को लेकर. आपको पता है कि रूमाल भी आपकी सोई हुई किस्मत को जगा कर आपकी तरक्की करा सकता है. बस आपके ये जान लेना हैा कि किस रंग का रुमाल किस राशि के लिए खास हो सकता है.
मेष | Aries मेष राशि का स्वामी मंगल है. इनके लिए लाल, पीला, पीला, गुलाबी और गेरुआ रंग का रूमाल शुभ होता है. परिणामस्वरूप, आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
वृषभ राशि का स्वामी शुक्र है. इनके लिए सफेद, हरा, फिरोजी और सिल्वर रंग के रूमाल अच्छे रहते हैं. अगर आप इन रंग के रुमाल अपनी जेब या पर्स में रखते हैं तो आपको अच्छी खबर मिल सकती है.
मिथुन राशि का स्वामी बुध है. हरा, नीला, बैंगनी या समुद्री हरे रंग का रूमाल रखना आपके लिए अच्छा है. फलस्वरूप आपकी बुद्धि और भी तीव्र हो जायेगी.
चंद्रमा कर्क राशि का स्वामी है. इस राशि के जातकों को सफेद, गुलाबी, क्रीम या गेरूआ रंग का रूमाल पहनने से शुभ फल मिलता है. इससे समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.
सिंह राशि का स्वामी सूर्य है. यदि वे अपने साथ लाल, गेरूआ, गुलाबी, पीला या सफेद रुमाल रखें तो उन्हें अच्छे परिणाम मिलेंगे. परिणामस्वरूप आपके मन में सकारात्मक विचार बढ़ेंगे.
कन्या राशि का स्वामी ग्रह कन्या है. कन्या राशि के जातक हरा, नीला, बैंगनी और पीला रूमाल अपने साथ रखेंगे तो बुद्धि तेज होगी.
तुला राशि के जातकों का स्वामी शुक्र है. यदि ये अपने साथ सफेद, फिरोजी, गुलाबी रंग का रूमाल रखें तो इन्हें धन लाभ होगा और करियर में उन्नति होगी.
वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है. जीवन में सुधार के लिए इन्हें लाल, गुलाबी, सफेद या गेरूए रंग का रूमाल रखना शुभ होता है.
धनु राशि का ग्रह स्वामी बृहस्पति है. जीवन में सुख और सफलता पाने के लिए इन्हें पीले, लाल, गुलाबी और गेरूए रंग का रूमाल रखना शुभ होता है.
शनि मकर राशि का स्वामी है. इनके लिए नीला, काला, बैंगनी रंग का रूमाल रखना अच्छा रहता है. परिणामस्वरूप, आप अपना करियर बेहतर बना सकते हैं.
कुम्भ राशि का स्वामी ग्रह शनि है. नीले, काले और हरे रंग का रुमाल रखने से ये जीवन में उन्नति कर सकते हैं.
मीन राशि का स्वामी बृहस्पति है. यदि वे पीला, गेरूआ, लाल या सफेद रंग का रूमाल रखते हैं तो उन्हें सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त हो सकती है. इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा.
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. आपको ज्योतिष की पुख्ता जानकारी के लिए इसके विशेषज्ञ से मिलना चाहिए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़