Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2098886
photoDetails1mpcg

Rumal Astro Tips: रूमाल से कमाल! जुड़ जाएंगे किस्मत के धागे, जानें आपको कौन सा रंग रखना है

Astro Tips For Rumal Colour: कभी आपने सोचा है कि एक छोटा सा रूमाल आपकी किस्मत के धागों को जोड़ सकता है. लेकिन, ज्योतिष में ऐसा संभव है. आइये जानते हैं राशि के अनुसार, आपको किस रंग का रूमल रखना चाहिए.

रूमाल का ज्योतिष (Rumal Astro Tips)

1/14
रूमाल का ज्योतिष (Rumal Astro Tips)

ज्योतिष में कोई रंग किसी के लिए अच्छा तो किसी के खराब होता है. कुछ यही हाल है रूमाल के रंगों को लेकर. आपको पता है कि रूमाल भी आपकी सोई हुई किस्मत को जगा कर आपकी तरक्की करा सकता है. बस आपके ये जान लेना हैा कि किस रंग का रुमाल किस राशि के लिए खास हो सकता है.

मेष | Aries

2/14
मेष | Aries

मेष | Aries मेष राशि का स्वामी मंगल है. इनके लिए लाल, पीला, पीला, गुलाबी और गेरुआ रंग का रूमाल शुभ होता है. परिणामस्वरूप, आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

वृषभ | Taurus

3/14
वृषभ | Taurus

वृषभ राशि का स्वामी शुक्र है. इनके लिए सफेद, हरा, फिरोजी और सिल्वर रंग के रूमाल अच्छे रहते हैं. अगर आप इन रंग के रुमाल अपनी जेब या पर्स में रखते हैं तो आपको अच्छी खबर मिल सकती है.

मिथुन | Gemini

4/14
मिथुन | Gemini

मिथुन राशि का स्वामी बुध है. हरा, नीला, बैंगनी या समुद्री हरे रंग का रूमाल रखना आपके लिए अच्छा है. फलस्वरूप आपकी बुद्धि और भी तीव्र हो जायेगी.

कर्क | Cancer

5/14
कर्क | Cancer

चंद्रमा कर्क राशि का स्वामी है. इस राशि के जातकों को सफेद, गुलाबी, क्रीम या गेरूआ रंग का रूमाल पहनने से शुभ फल मिलता है. इससे समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.

सिंह | Leo

6/14
सिंह | Leo

सिंह राशि का स्वामी सूर्य है. यदि वे अपने साथ लाल, गेरूआ, गुलाबी, पीला या सफेद रुमाल रखें तो उन्हें अच्छे परिणाम मिलेंगे. परिणामस्वरूप आपके मन में सकारात्मक विचार बढ़ेंगे.

कन्या | Virgo

7/14
कन्या | Virgo

कन्या राशि का स्वामी ग्रह कन्या है. कन्या राशि के जातक हरा, नीला, बैंगनी और पीला रूमाल अपने साथ रखेंगे तो बुद्धि तेज होगी.

तुला | Libra

8/14
तुला | Libra

तुला राशि के जातकों का स्वामी शुक्र है. यदि ये अपने साथ सफेद, फिरोजी, गुलाबी रंग का रूमाल रखें तो इन्हें धन लाभ होगा और करियर में उन्नति होगी.

वृश्चिक | Scorpio

9/14
वृश्चिक | Scorpio

वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है. जीवन में सुधार के लिए इन्हें लाल, गुलाबी, सफेद या गेरूए रंग का रूमाल रखना शुभ होता है.

धनु | Sagittarius

10/14
धनु | Sagittarius

धनु राशि का ग्रह स्वामी बृहस्पति है. जीवन में सुख और सफलता पाने के लिए इन्हें पीले, लाल, गुलाबी और गेरूए रंग का रूमाल रखना शुभ होता है.

मकर | Capricorn

11/14
मकर | Capricorn

शनि मकर राशि का स्वामी है. इनके लिए नीला, काला, बैंगनी रंग का रूमाल रखना अच्छा रहता है. परिणामस्वरूप, आप अपना करियर बेहतर बना सकते हैं.

कुंभ | Aquarius

12/14
कुंभ | Aquarius

कुम्भ राशि का स्वामी ग्रह शनि है. नीले, काले और हरे रंग का रुमाल रखने से ये जीवन में उन्नति कर सकते हैं.

मीन | Pisces

13/14
मीन | Pisces

मीन राशि का स्वामी बृहस्पति है. यदि वे पीला, गेरूआ, लाल या सफेद रंग का रूमाल रखते हैं तो उन्हें सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त हो सकती है. इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा.

अस्वीकरण | Disclaimer

14/14
अस्वीकरण | Disclaimer

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. आपको ज्योतिष की पुख्ता जानकारी के लिए इसके विशेषज्ञ से मिलना चाहिए.