Bhai Dooj 2023 Upay: हिंदू धर्म में त्योहारों का काफी ज्यादा महत्व होता है, इसमें भईया दूज के त्योहार की भी काफी ज्यादा मान्यता है. इस दिन बहने भाईयों के लिए व्रत रखती हैं और विधि विधान से पूजा करती हैं. इस बार ये त्योहार कब है, क्या पूजा विधि है, इस दिन आपको क्या उपाय करना है जानते हैं यहां.
भईया दूज के दिन बहनें भाईयों के साथ यमुना नदी में स्नान करने जाएं. इससे खुशहाली आएगी और बरकत होगी.
भईया दूज के दिन भाई को बहन के घर जाना चाहिए और बहन को तिलक लगाकर भाई को खाना खिलाना चाहिए. ऐसा करने से दोनों के जीवन में खुशहाली आएगी.
इस दिन तिलक करते समय बहनें "गंगा पूजे यमुना को यमी पूजे यमराज को, सुभद्रा पूजा कृष्ण को, गंगा यमुना नीर बहे मेरे भाई की आयु बढ़े, का जाप करें, ऐसा करना काफी शुभ होता है.
भैया दूज के दिन बहनों को यमराज के नाम से चौमुखी दीया जलाकर घर के बाहर रखना चाहिए. ऐसा करने से भाई की आयु बढ़ेगी.
भैया दूज के दिन किसी गरीब या फिर भूखे को खाना खिलाएं. ऐसा करने से भाई की आयु बढ़ेगी और घर में खुशहाली आएगी.
भाई दूज पर पूजा करने के लिए सबसे पहले आटा से चौक बनाएं, इस चौक पर भाई को पूर्व की ओर मुंह करके बिठाएं.
पूर्व की तरफ बैठाने के बाद भाई के सिर पर फूल, पान, सुपारी और पैसा रखकर माथे पर तिलक लगाएं.
तिलक लगाने के बाद भाई के हाथों में कलावा बांधे और हमेशा रक्षा करने का संकल्प लें, ऐसा करने से भाई- बहन का प्यार बढ़ेगा.
इस बार भईया दूज का त्योहार 15 नवंबर को मनाया जाएगा. इस दिन बहनें व्रत रखती हैं और भईयों की लंबी उम्र की मंगलकामना करती हैं.
यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़