Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2559157
photoDetails1mpcg

वृष, सिंह समेत इन 4 राशि के जातकों को रहना होगा सावधान, पढ़िए अपना साप्ताहिक राशिफल

Weekly Horoscope: आज यानी 16 दिसंबर, सोमवार से इस महीने के तीसरे सप्ताह की शुरुआत हो गई है. 16 दिसंबर से 22 दिसंबर के दौरान कुछ राशियों का भाग्य अच्छा रहेगा. जबकि कुछ के लिए चुनौतियों भरा. यह सप्ताह किन राशि के जातकों के लिए अच्छा होने वाला है और किसे सावधानी बरतनी है, आइए एस्ट्रोलॉजर डॉ.रुचिका अरोड़ा से जानते हैं मेष से मीन राशि तक के लोगों का साप्ताहिक राशिफल...

मेष राशि

1/12
मेष राशि

यह सप्ताह आपके लिए शानदार रहेगा. परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा. शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा. करियर कारोबार में मनचाहा लाभ होगा. प्यार के रिश्तों में मिठास आएगी. सप्ताह के अंत तक संतान की तरफ से खुशखबरी मिल सकती है. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. ऑफिस में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. 

 

वृषभ राशि

2/12
वृषभ राशि

यह सप्ताह वृषभ राशि के जातकों के लिए सामान्य रहेगा. कोई भी निर्णय सोच-समझकर लें. व्यवसाय में सामान्य लाभ होगा. खर्चों की अधिकता रहेगी. सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. नए प्रोजेक्ट पर कार्य मिल सकता है. जीवनसाथी के भावनाओं का ख्याल रखें. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. संतान के सेहत का ख्याल रखें.

 

मिथुन राशि

3/12
मिथुन राशि

यह सप्ताह मिथुन राशि के जातकों के लिए शानदार रहेगा. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. भाग्य का साथ मिलेगा. व्यवसाय से जुड़े जातकों को उत्तम लाभ होगा. खान-पान पर ध्यान दें. मौसमी बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं. प्यार के रिश्तों में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. 

 

कर्क राशि

4/12
कर्क राशि

यह सप्ताह कर्क राशि के जातकों के लिए बहुत लकी रहने वाला है. इस सप्ताह आपके हाथ कोई बड़ी उपलब्धि लग सकती है. ऑफिस में अधिकारी आपके कार्यों की प्रशंसा करेंगे. योजनाबद्ध तरीके से किए कार्यों में सफलता मिलेगी. धन लाभ के प्रबल योग हैं. घर परिवार में उत्साह का माहौल रहेगा.

 

सिंह राशि

5/12
सिंह राशि

यह सप्ताह आपके लिए परेशानियों वाला हो सकता है. कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. व्यवसाय में उधारी देने से बचें. परिवार में कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. ध्यान रहे आवेश में आकर लिया निर्णय घातक हो सकता है. ऑफिस के कार्यों का जिम्मेदारी से निर्वहन करें.

 

कन्या राशि

6/12
कन्या राशि

इस सप्ताह कन्या राशि के जातकों को थोड़ी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. विरोधी सक्रिय रहेंगे. ऑफिस के कार्यों को लेकर चिंतित रहेंगे. संतान की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगी. खर्चों की अधिकता से आर्थिक स्थिति प्रभावित होगी. वाद-विवाद से दूर रहें. गुस्से को काबू में रखें.

 

तुला राशि

7/12
तुला राशि

इस सप्ताह की शुरुआत किसी अच्छी खबर से होगी. घर परिवार में उत्सव का माहौल रहेगा. समाजिक पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. इस सप्ताह इस राशि के बेरोजगार युवाओं को रोजगार संबंधित गुड न्यूज मिल सकती है. राजनीति से जुड़े जातकों को कोई बड़ा पद मिल सकता है. लव लाइफ रोमांटिक रहेगी.

 

वृश्चिक राशि

8/12
वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभ रहने वाला है. परिवार का साथ मिलेगा. जीवनसाथी के साथ घूमने की योजना बना सकते हैं. कारोबार से जुड़े जातकों को इस सप्ताह विशेष लाभ होगा. परिवार में धार्मिक कार्यक्रम की योजना बन सकती है. भावनाओं को काबू में रखें.

 

धनु राशि

9/12
धनु राशि

यह सप्ताह धनु राशि के जातकों को मिलाजुला परिणाम देगा. धैर्य से किए गए कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई पर फोकस करें. कारोबार में निवेश के लिए शुभ समय है. ऑफिस में अधिकारी आपके कार्यों की सराहना करेंगे.

 

मकर राशि

10/12
मकर राशि

मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह थोड़ी बहुत चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. वाहन चलाने में सावधानी बरें. कोई भी निर्णय हड़बड़ी में ना लें. सेहत को लेकर परेशान हो सकते हैं. कारोबारी वर्ग को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. लव लाइफ में दिक्कतें आ सकती हैं.

 

कुंभ राशि

11/12
कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शानदार रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत किसी अच्छी खबर से होगी. परिवार में धार्मिक कार्यक्रम की योजना बन सकती है. लंबे समय से उधारी फंसा हुआ पैसा मिल सकता है. कोर्ट-कचहरी के मामलों में फैसला आपके पक्ष में आएगा.

 

मीन राशि

12/12
मीन राशि

यह सप्ताह मीन राशि के जातकों के लिए बहुत लकी रहने वाला है. किसी कार्य के संपन्न होने से परिवार में उत्साह का माहौल रहेगा. करियर-कारोबार को लेकर की गई यात्रा सार्थक होगी. प्रेम संबंध प्रगढ़ होंगे. योजनाबद्ध तरीके से किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी. धन लाभ के प्रबल योग हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले धार्मिक क्षेत्र के जानकार की सलाह जरूर लें. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)