Chhatarpur: छतरपुर के महर्षि विद्या मंदिर स्कूल में 17 साल के छात्र को अचानक हार्ट अटैक आ गया. छात्र स्कूल में प्रार्थना की लाइन में खड़ा था, इसी दौरान चक्कर खाकर नीचे गिरा.
Trending Photos
Chhatarpur News: मध्यप्रदेश के छतरपुर में 17 वर्षीय छात्र की हार्ट अटैक से मौत का मामला सामने आया है. छात्र स्कूल में प्रार्थना की लाइन में खड़ा था, इसी दौरान बेहोश होकर नीचे गिरा. स्कूल के लोगों ने उसे सीपीआर दिया, लेकिन होश नहीं आने पर जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो उसने दम तोड़ दिया. यहां डॉक्टरों ने चेक कर उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
10वीं में पढ़ाई कर रहा था छात्र
जानकारी के अनुसार छात्र सार्थक टिकरिया सोमवार को तैयार होकर स्कूल गया. स्कूल में करीब साढ़े सात बजे जब सभी बच्चे प्रार्थना के लिए लाइन में खड़े थे.तब वह अचानक बेहोश होकर गिर गया. स्कूल के लोगों ने उसे सीपीआर देने की कोशिश की और परिजन को सूचना दी. लेकिन होश नहीं आने पर उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉ. अरविंद सिंह ने मौत की पुष्टि करते हुए परिवार को बताया कि, बच्चे को हार्ट अटैक आया है.
यह भी पढ़ें: Vyapam Ghotala: अब पटवारी परीक्षा में गड़बड़ी! एक ही कॉलेज से 10 में से 7 टॉपर, अन्य भर्ती में भी गड़बड़ी का आरोप
परिवार ने बेटे का नेत्रदान किया
बता दें कि सार्थक के पिता का नाम आलोक टिकरिया है, जो कि नामी बिजनेसमैन हैं. सार्थक के पिता ने बेटे की याद में उसके नेत्रदान का फैसला लिया. जिसके बाद मेडिकल टीम सोमवार छतरपुर पहुंची और सर्जरी कर आंखें निकाल कर ले गई. सार्थक तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था. सार्थक का भाई भुवनेश्वर में और बहन नोएडा में पढ़ाई कर रहे हैं. सार्थक के मौत की पुष्टि करते हुए जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ.अरविंद सिंह ने बताया कि, बच्चे को कार्डियक अरेस्ट हुआ है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं ज्यादा सामने नहीं आती हैं. यह दुर्लभ कार्डियक अरेस्ट का मामला है.