Trending Photos
Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई का फेक वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. दरअसल, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें कुछ युवक और युवतियां अश्लील तरह से डांस कर रहे थे, जिसमें दावा किया गया था इनमें से एक युवक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम है. जिसके बाद तेजी से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था.
धीरेंद्र शास्त्री के भाई वीडियो में नहीं थे
मामला चर्चा में आने के बाद एक युवक ने बमीठा थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वीडियो में दिख रहा युवक बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई नहीं हैं. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो पड़ताल में यह वीडियो फेक निकला. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग नहीं हैं.
ये भी पढ़ेंः धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मुंबई में की इस सिंगर से मुलाकात, क्या होगा अगला कदम?
धीरेंद्र शास्त्री छोटे भाई पहले भी चर्चा में रहे हैं
दरअसल, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सालिग्राम पहले भी चर्चा में रहे हैं. उन पर आरोप प्रत्यारोप का दौर लगता रहा है. छोटे भाई पर मारपीट के आरोप भी लगे हैं. जिसके बाद एक बार खुद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने छोटे भाई के एक मामले में स्पष्टीकरण दिया था. ऐसे में जब यह फेक वीडिया वायरल हुआ तो एक बार फिर से वह चर्चा में आ गए. हालांकि इस बार जांच में मामला पूरी तरह फर्जी निकला है.
छतरपुर जिले में हैं बागेश्वर धाम
बता दें कि बागेश्वर धाम छतरपुर जिले में आने वाले गढ़ा गांव में स्थित है. जहां के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हैं. जिनकी लोकप्रियता हैं. पंडित शास्त्री भी अपने बयानों से चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने बागेश्वर धाम से ओरछा तक पैदल यात्रा निकालने की बात कही है. इस यात्रा में वह बागेश्वर धाम से लेकर ओरछा तक पैदल चलेंगे और गांव-गांव में जाकर रात्रि विश्राम भी करेंगे. पंडित धीरेंद्र शास्त्री की इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है.
ये भी पढ़ेंः पत्नी के लिए पति ने नहीं बनाया पोहा, नवविवाहिता ने उठाया हैरान करने वाला कदम
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!