बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (bageshwar dham pandit dhirendra shastri) अक्सर अपने बयानों और कथाओं की वजह से चर्चा में रहते हैं. उन्हें सुनने एक साथ लाखों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. इसी बीच वो भगवान परशुराम जन्मोत्सव (parshuram jayanti) पर आज भोपाल पहुंचेंगे.
Trending Photos
भोपाल: बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (bageshwar dham pandit dhirendra shastri) अक्सर अपने बयानों और कथाओं की वजह से चर्चा में रहते हैं. उन्हें सुनने एक साथ लाखों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. इसी बीच वो भगवान परशुराम जन्मोत्सव (parshuram jayanti) पर आज भोपाल पहुंचेंगे. यहां भगवान परशुराम की कथा सुनाएंगे. इसके लिए सुबह 10 बजे गुफामंदिर में भव्य आयोजन किया जाएगा. बागेश्वर धाम शोभायात्रा के साथ मंदिर पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहेंगे.
बता दे कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री 9 बजे भोपाल पहुंचेंगे. उसके बाद गाड़ियों के काफिले से लालघाटी चौराहा आएंगे. इस मौके पर सुबह 9 बजे लालघाटी चौराहे से गुफा मंदिर तक कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल होगी. पंडित धीरेंद्र शास्त्री रथ पर सवार होंगे.
भगवान परशुराम के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित सर्वधर्म सम्मेलन में पूज्य सरकार की कल भोपाल के गुफा मंदिर प्रांगण,लाल घाटी में गरिमामय उपस्थिति रहेगी…. pic.twitter.com/J9AvvOa1uD
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) April 21, 2023
संत भी होंगे शामिल
वहीं भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह समिति ने बताया कि लालघाट चौराहा से जो कलश यात्रा निकलेगी उसमें संत और जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे. इसके अलावा उज्जैन के कलाकार भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तति देंगे. वहीं मंदिर परिसर में जो मंच बनया गया है वहां, 551 ब्राह्मण द्वारा शंखनाद, भजन-कीर्तन आदि किया जाएगा.
#MadhyaPradeshNews | भोपाल : सीएम शिवराज जाएंगे गुफा मंदिर, धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात करेंगे सीएम #Bhopal #ShivrajSinghChouhan #DhirendraKrishnaShastri
For More Updates : https://t.co/uXPUZQobFo pic.twitter.com/j1g79lK36b
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) April 22, 2023
ईद और परशुराम जन्मोत्सव पर ट्रैफिक देखकर जाएं.
बता दें कि देश भर में ईद का त्योहार भी मनाया जा रहा है, साथ ही परशुराम जन्मोत्सव भी हैं. इसे लेकर राजधानी में इन रस्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा.
- सुबह 6 बजे से ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. रेतघाट से मोती मस्जिद, सदर मंजिल-रायल मार्केट की ओर बीसीएलएल की बसें एवं आम यातायात का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
- परशुराम जयंती के आयोजन को लेकर गुफा मंदिर में आयोजित होने वाले परशुराम जयंती के कार्यक्रम के चलते सुबह 8 बजे से ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा
ईद-उल-फितर के दौरान यह रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
इन्दौर-उज्जैन की तरफ से आने वाली बसें लालघाटी से नादरा बस स्टैण्ड की ओर नहीं आ सकेंगी. इस मार्ग की बसें हलालपुर बस स्टैण्ड तक आएंगी. राजगढ़ (ब्यावरा) की ओर से आने वाली बसें लालघाटी से नादरा बस स्टैण्ड की ओर नहीं आ सकेंगी. इस मार्ग की बसें हलालपुर बस स्टैण्ड पर समाप्त होंगी. रेतघाट से मोती मस्जिद, सदर मंजिल-रायल मार्केट की ओर बीसीएलएल की बसें एवं आम यातायात का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.