Mahakumbh Special Train: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि प्रयागराज महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन चलने वाली है.
गाड़ी नंबर 01203 नागपुर-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन नागपुर से दोपहर 3 बजे रवाना होगी, वहीं गाड़ी नंबर 01204 वापसी में दानापुर-नागपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 9 फरवरी को दानापुर से दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी.
नागपुर से चलकर यह ट्रेन गोंदिया के बाद मध्य प्रदेश के बालाघाट, नैनपुर, घंसौर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना और माणिकपुर होते हुए प्रयागराज के छिवकी जंक्शन पर पहुंचेगी और आगे दानापुर तक जाएगी.
वहीं वापसी में दानापुर से चलने वाली ट्रेन मिर्जापुर से होते हुए प्रयागराज छिवकी जंक्शन पहुंचेगी और आगे इन्हीं स्टेशन से गुजरती हुई सीधी नागपुर जंक्शन पहुंचेगी.
यह विशेष ट्रेन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर चलाई जा रही है, क्योंकि रुटीन ट्रेनों में भीड़ होने की वजह से अधिक से अधिक कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए रेलवे की तरफ से यह ट्रेन संचालित की जा रही है.
बता दें कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में यात्री प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे हैं, जिससे ट्रेनों पर बोझ बढ़ा था, इसलिए रेलवे की तरफ से लगातार कई स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही हैं.
प्रयागराज महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. अब तक दोनों राज्यों से बड़ी संख्या में भक्त यहां पहुंचे हैं, ऐसे में आने वाले समय में और भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़