Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. दिन का तापमान लगातार बढ़ रहा है, जबकि रात में अभी भी ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक 12 और 13 फरवरी को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. इसके बाद तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना है. फिलहाल, प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है.
मध्य प्रदेश में सर्दी के तेवरों में थोड़ी राहत मिली है, लेकिन रात की ठंड अभी बरकरार रहेगी. अब तक 15 शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो चुका है.
मौसम विज्ञानियों के अनुसार 8 फरवरी से रात के तापमान में मामूली गिरावट आएगी, लेकिन फरवरी के अंत तक यह स्थिति बदल सकती है. 12-13 फरवरी को मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार इस समय पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव हो सकता है, जिससे रात के तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है.
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि मध्य प्रदेश में बुधवार से रात के तापमान में आंशिक गिरावट आएगी. इस दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. आंशिक बादलों के कारण रात के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन बुधवार से ये बादल छंटने लगेंगे, जिससे रात में पारा गिरेगा.
बता दें कि सोमवार का दिन सिवनी में सबसे गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री पर पहुंच गया. वहीं, मंडला में 34.2 डिग्री, बैतूल में 33.2 डिग्री, भोपाल में 32.1 डिग्री और इंदौर में अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं रात में सबसे कम तापमान भोपाल में 11 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि राजगढ़ में रात का तापमान 13 डिग्री और पचमढ़ी में रात का तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 8 फरवरी के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके चलते 12 और 13 फरवरी के आसपास प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़