Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2631480
photoDetails1mpcg

11 लोग मिलकर ही उठा पाते हैं इस अनोखे पत्थर को, कई बीमारियां करता है ठीक, जाने रहस्य

mp news: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से कई तरह की अजीबो - गरीब घटनाएं सामने आती हैं. बुरहानपुर को रहस्यमयी घटनाओं का गढ़ कहा जाने लगा है. अब जिले से एक रहस्यमयी पत्थर मिला है जो सिर्फ 11 लोगों के 11 उंगलियों के टच करने से ही आसानी से उठ जाता है. इस चमत्कारी पत्थर के साथ एक शिवभक्त की दिलचस्प कहानी जुड़ी है. 

 

अनोखा चमत्कारी पत्थर

1/7
अनोखा चमत्कारी पत्थर

मध्य प्रदेश का बुरहानपुर रहस्यमयी चीजों का गढ़ बनते जा रहा है. इस बार इस जिले से एक अनोखा चमत्कारी पत्थर मिला है जिसे लेकर दावा किया जाता है कि ये कई बीमारियों को ठीक कर सकता है. 

 

300 साल पुराना

2/7
 300 साल पुराना

इस पत्थर के साथ जुड़ी कहानियां लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. ये पत्थर 300 साल पुराना होने के साथ शिवा भगवान और माता पार्वती को समर्पित है. 

 

11 लोगों का जरूरत

3/7
11 लोगों का जरूरत

इस पत्थर की एक बात सबको हैरान करती है वो ये कि, यह पत्थर किसी एक या दो आदमी के उठाने से नहीं उठता, बल्कि इसको उठाने के लिए 11 लोगों का जरूरत पड़ती है.

वजनदार पत्थर

4/7
 वजनदार पत्थर

11 लोग और 11 उंगलियों के टच होते  ही ये पत्थर झट से उठ जाता है. पत्थर के काफी वजनदार होने के बाद भी इसका आसानी से उठ जाना हर किसी को हारान कर देता है. इसलिए लोग इसे चमत्कारी पत्थर के नाम से जानते हैं.

 

एक और चमत्कारी गुण

5/7
एक और चमत्कारी गुण

पत्थर अपने अंदर एक और चमत्कारी गुण छिपाए है. यह पत्थर अपने आप में पानी जमा करता है, जो बारिश के मौसम में और भी ज्यादा बढ़ जाता है.

 

बीमारियां होती हैं ठीक

6/7
बीमारियां होती हैं ठीक

लोगों का कहना है कि पत्थर से इकट्ठा हुए पानी में इतने गुण है कि वो बीमारियों के ठीक करने की क्षमता रखता है. पानी को छूने से कई बीमारियां भी ठीक हो जाती हैं. 

 

शिव की भक्ति और अराधना

7/7
शिव की भक्ति और अराधना

माना जाता है कि इस पत्थर को भगवान शिव के किसी भक्त ने यहां लाया था. शिव की भक्ति और अराधना ने इस पत्थर को चमत्कारी बना दिया है.