Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2631047
photoDetails1mpcg

नर्मदा जयंती पर दुल्हन की तरह सजा सेठानी घाट, Photos में देखिए घाट की खूबसूरती

Narmada Jayanti: नर्मदा जयंती के मौके पर मां नर्मदा के घाटों पर भक्तों की भीड़ उमड़ी है, नर्मदापुरम में सेठानी घाट को खूसबूरत तरीके से सजाया गया है. 

मां नर्मदा की पूजा

1/7
मां नर्मदा की पूजा

सेठानी घाट पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटने लगी, जहां भोर में मां नर्मदा की विशेष पूजा-अर्चना कर अभिषेक किया गया, इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तों ने नर्मदाजी में स्नान कर आशीर्वाद लिया.

महाआरती

2/7
महाआरती

नर्मदापुराण अनुसार मां नर्मदा का उदगम दोपहर 12 बजे हुआ था, जिस परंपरा का निर्वाहन करते हुए सेठानी घाट पर ठीक 12 बजे मां नर्मदा की महाआरती की गई, इस अवसर पर सेठानी घाट के साथ अन्य घाटों पर विशेष साज-सज्जा की गई है. 

फूलों से सजावट

3/7
फूलों से सजावट

सेठानी घाट के ठाठ देखते ही बन रहे हैं, क्योंकि पूरे घाट को फूलों से सजाया गया है, कई दिनों से यहां रंग रोगन का काम भी चल रहा था. जहां घाटों का नजारा देखते ही बन रहा है. सेठानी घाट सुंदर घाटों में गिना जाता है. 

धूमधाम

4/7
धूमधाम

नर्मदांचल का लोकोत्सव मां नर्मदा जयंती महोत्सव आज बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है, मुख्य आकर्षण आज शाम जल मंच से मां नर्मदा का अभिषेक के पूजन से होगा, जिसमें सूबे के मुखिया सीएम डॉ मोहन यादव शामिल होंगे. 

बड़ा घाट

5/7
बड़ा घाट

नर्मदापुरम का सेठानी घाट मां नर्मदा के बड़े घाटों में शामिल किया जाता है, जिसकी चौड़ाई भी सबसे ज्यादा मानी जाती है, यहां पर हर दिन भक्तों की भारी भीड़ नर्मदाजी में स्नान के लिए जुटती है.

तैयारियां

6/7
तैयारियां

नर्मदा जयंती महोत्सव को लेकर पिछले कई दिनों से सेठानी घाट पर मां नर्मदा के घाटों को सजाने का काम चल रहा था, जिसके लिए शहर के लोग भी कई दिनों से तैयारियों में जुटे थे. 

व्यवस्थाएं

7/7
व्यवस्थाएं

नर्मदा जयंती को लेकर सेठानी घाट पर लोगों के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई है, क्योंकि यहां सुबह से शाम तक 1 लाख लोगों के आने की उम्मीद की जा रही है. ऐसे में प्रशासन ने यहां व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखी हैं.