Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2631916
photoDetails1mpcg

MP में जन्में हैं दुनिया पर राज करने वाले सिंगर्स, आवाज के लोग हैं दीवाने

mp news-देश के दूसरे सबसे बड़े राज्य मध्यप्रदेश को देश के दिल के नाम से जाना जाता है, ये सबसे समृद्धशाली राज्यों में से भी एक है. मध्यप्रदेश की धरती ने देश को कई अनमोल प्रतिभाएं दीं हैं. मध्यप्रदेश की मिट्टी ने देश को लता मंगेशकर से लेकर सलमान खान जैसे बड़े सुपरस्टार दिए हैं. बीते वक्त से लेकर वर्तमान तक यहां से एक से बढ़कर एक कलाकार निकले हैं. यहां देश के कई बड़े बॉलीवुड सिंगर्स निकले हैं. 

लता मंगेशकर

1/7
लता मंगेशकर

हिंदी सिनेमा जगत में जब भी बेहतरीन गायकों का नाम आता है तो हर किसी कोई लता मंगेशकर को याद करता है. लता जी का जन्म 28 सितंबर 1929 को मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के एक मध्यम वर्गीय मराठी परिवार में हुआ था. लता जी ने कई भाषाओं में अविस्मरणीय नगमें दिए हैं. उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है. 

किशोर कुमार

2/7
किशोर कुमार

बॉलीवुड में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जो किशोर कुमार से प्रभावित न हो. अगर आप पुराने गीतों के शौकीन हैं तो शायद ही आपकी पसंदीदा लिस्ट में किशोर दा के गाने न हों.  किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त, 1929 को मध्यप्रदेश के खंडवा में एक बंगाली परिवार में हुआ था, उनका असली नाम आभास कुमार गांगुली था. एक गायक और अभिनेता होने के साथ किशोर कुमार ने लेखक, निर्देशक, निर्माता और संवाद लेखक तक की भूमिका निभाई. 

पीयूष मिश्रा

3/7
पीयूष मिश्रा

हरफनमौला कलाकार हैं पीयूष मिश्रा का जन्म 13 जनवरी 1963 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था. पीयूष मिश्रा की बचपन से कला में रूचि रही है. हालांकि उनका परिवार उन्हें कभी कलाकार नहीं मानता था. पीयूष मिश्रा अच्छे सिंगर होने के साथ-साथ लेखक, अभिनेता और निर्देशक भी हैं. 

शान

4/7
शान

रोमांटिक गीतों में अपनी अलग ही छाप छोड़ने वाले बॉलीवुड सिंगर शान का नाम भी मध्यप्रदेश से है. उनका जन्म खंडवा में हुआ था. शान के एल्बम 'तनहा दिल' से उन्हें खासी पहचान मिली थी. न्होंने हिंदी के अलावा कन्नड़, तमिल, बंगाली, पंजाबी, मराठी, उर्दू और तेलुगु में भी गाने गाए हैं.

पलक मुच्छल

5/7
पलक मुच्छल

फेमस बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था, उन्होंने चार साल की उम्र से ही अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत कर दी थी. पलक मुच्छल के अंदर समाजसेवा की भावना इस कदर है कि वे हजार से भी ज्यादा गरीब बच्चों का हार्ट ऑपरेशन करवा चुकी हैं. इसके लिए पलक का नाम गिनीज रिकॉर्ड और लिम्का बुक तक में दर्ज हो चुका है. वह अब तक 17 भाषाओं में 100 से ज्यादा गाने गा चुकी हैं.

ममता शर्मा

6/7
ममता शर्मा

मुन्नी बदनाम हुई', 'फेविकोल से', 'टिंकू जिया', 'अनारकली डिस्को चली' गानों के बोल से आप समझ गए होंगे कि हम फेमस गायिका ममता शर्मा की बात कर रहे हैं. अपने अलग अंदाज आवाज से ममता ने लोगों के दिलों पर राज किया. ममता शर्मा का जन्म 7 सितंबर 1980 को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. ममता कई फेमस गाने गा चुकी हैं. 

आदेश श्रीवास्तव

7/7
आदेश श्रीवास्तव

मशहूर गायक और संगीतकार आदेश श्रीवास्तव का जन्म 4 सितंबर 1966 को मध्यप्रदेश की संस्कारीधानी जबलपुर में हुआ था. 'रहना है तेरे दिल में (2001)' 'कभी खुशी कभी गम (2001)', 'बागबान (2003)' और 'राजनीति (2010) ' में उनका तैयार किया गया संगीत बेहद लोकप्रिय हुआ था. उन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड हस्तियों के साथ भी गाने गाए, जिनमें शकीरा, एकॉन समेत कई हस्तियां शामिल हैं.