हाल में मंगलवार को बजरंग सेना के कुछ कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए थे. जिसे कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा था कि बजरंग सेना का कांग्रेस में विलय हो गया है. वहीं अब इसपर बजरंग महासचिव ने बड़ा बयान दिया है.
Trending Photos
शिव शर्मा/इंदौर: आगामी विधानसभा चुनाव में बजरंग सेना पर राजनीति तेज होती दिखाई दे रही है. अभी हाल ही में भोपाल में बजरंग सेना के कुछ पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थामा था. जिस पर कांग्रेस पार्टी व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दावा किया था कि बजरंग सेना ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है. अब इसका खंडन बजरंग सेना के पदाधिकारियों ने इंदौर में किया है. बजरंग सेना के पदाधिकारियों ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि पूरी बजरंग सेना ने कांग्रेस का दामन नहीं थामा .है जबकि सिर्फ कुछ पदाधिकारियों ने ही कांग्रेस को स्वीकार किया है.
दरअसल पिछले दिनों भोपाल में बजरंग सेना के कुछ पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया था. जिसके बाद दावा किया गया कि पूरी बजरंग सेना का साथ कांग्रेस पार्टी को मिल गया है. लेकिन बजरंग सेना के महासचिव अजय दुबे ने इस बात का खंडन किया है. इंदौर में पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने दावा किया कि कुछ पदाधिकारियों के कांग्रेस में शामिल होने से पूरी बजरंग सेना कांग्रेस में नहीं गई है.
बजरंग सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता पार्टी में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे।
बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनका मानना है कि श्री कमलनाथ जी और कांग्रेस पार्टी ही उनके हितों की रक्षा कर सकते हैं। pic.twitter.com/Vp9YGQYepB
— MP Youth Congress (@IYCMadhya) June 7, 2023
लीगल एक्शन लिया जाएगा
उन्होंने कांग्रेस में शामिल हुए पदाधिकारियों पर भी निशाना साधा और कहा कि बजरंग सेना कांग्रेस के साथ नहीं है. बजरंग सेना केवल हिंदुत्व की बात करती है और हिंदुत्व की बात करने वालो के साथ ही है. जो भगवा का सम्मान करेगा बजरंग सेना उसका सम्मान करेगी. साथ ही बजरंग सेना ने ऐसे नेताओं के खिलाफ भी लीगल एक्शन लेने की बात कही है. जो यह दावा कर रहे है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बजरंग सेना कांग्रेस पार्टी का साथ देगी.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के नेतृत्व में आज शाम 06:00 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बजरंग सेना का कांग्रेस पार्टी में विलय होगा। pic.twitter.com/xy7ofMMOQ3
— MP Congress (@INCMP) June 6, 2023
गौरतलब है कि बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं का एक समूह मंगलवार को भोपाल में पीसीसी कार्यालय और पूर्व सीएम कमलनाथ की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ था. बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ भी किया था. हालांकि अब देखना होगा कि कांग्रेस क्या बोलती है.