MP में हाथियों की मौत पर केंद्र सरकार भी सख्त, PMO ने मांगी रिपोर्ट, बनाए गए 6 विशेष दल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2500893

MP में हाथियों की मौत पर केंद्र सरकार भी सख्त, PMO ने मांगी रिपोर्ट, बनाए गए 6 विशेष दल

Bandhavgarh Tiger Reserve: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत पर केंद्र सरकार भी सख्त नजर आ रही है. पूरे मामले में अब पीएमओं ने भी रिपोर्ट मांगी है. 

हाथियों की मौत पर केंद्र सरकार सख्त

उमरिया जिले में आने वाले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है, सब यह जानना चाहते हैं कि अचानक से इतने हाथियों की मौत कैसे हुई. राज्य सरकार ने भी इस मामले में प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है, जबकि केंद्र सरकार भी इस मुद्दे पर सख्त नजर आ रहा है. पीएमओ ने इस मामले में रिपोर्ट मांगी है. क्योंकि अब तक 10 हाथियों की मौत का खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल लैब की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. 

एमपी में हड़कंप 

उमरिया में अचानक से 10 हाथियों की मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है. क्योंकि सभी हाथियों की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. जबकि हाथियों की निगरानी के लिए टीम भी रहती है, फिलहाल इस घटना के बाद हाथियों की निगरानी के लिए 6 विशेष दल गठित किए गए हैं. हाल ही में सीएम मोहन यादव ने भी वन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी, जहां लापरवाही मिलने पर फील्ड डायरेक्टर गौरव चौधरी और पनपथा एसडीओ फतेह सिंह निनामा को मामले में सस्पेंड भी किया गया है. सीएम ने इस मामले में तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं, जबकि केंद्र सरकार ने भी रिपोर्ट मांगी है. 

ये भी पढ़ेंः उज्जैन में प्रजा का हॉल जानने निकलने बाबा महाकाल, कार्तिक-अगहन मास की पहली सवारी

बताया जा रहा है कि हाथियों की मौत के मामले में अगर कुछ और अधिकारियों या कर्मचारियों की लापरवाही सामने आती है तो उस पर भी एक्शन हो सकता है. क्योंकि हाथियों ने मौत से पहले बड़ी मात्रा में कौदो खाया था. फिलहाल जंगली हाथियों पर निगरानी रखने के लिए वन विभाग की टीम को भी अलर्ट किया गया है. 

सीएम मोहन ने दिए जांच निर्देश 

सीएम मोहन यादव ने हाथियों की मौत के मामले में जांच के निर्देश दिए हैं, वहीं पिछले कुछ समय में हाथियों और स्थानीय लोगों के बीच टकराव की बात भी सामने आई हैं. क्योंकि हाथी स्थानीय रहवासी इलाके में भी घुसे हैं, जिससे कई बार स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में स्थानीय लोग भी हाथियों को भगाते हैं, जिससे यहां डर बना रहता है. यही वजह है कि स्पेशल फोर्स गठित करने के निर्देश भी सीएम ने दिए हैं. 

ये भी पढ़ेंः इंदौर में दंगा फैलाने वालों को कैलाश विजयवर्गीय का संदेश, आरोपियों को उल्टा लटकाएंगे

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news