MP Govt Doctors: मध्य प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग प्रदेश के 42 डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त करने वाला है, जिनमें 9 विशेषज्ञ डॉक्टर भी शामिल बताए जा रहे हैं.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर सरकारी डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है, क्योंकि प्रदेश में 42 सरकारी डॉक्टर अपनी सेवाएं देते नजर नहीं आ रही है, शासन ने इन्हें सरकारी नौकरी दी है, लेकिन यह सब ड्यूटी से ही गायब रहते हैं, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा फैसला लिया है, सरकार अब इन डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त करने वाली है, क्योंकि यह लंबे समय से गायब बताए जा रहे हैं, बताया जा रहा है कि प्रदेश में ऐसे डॉक्टरों की संख्या और बढ़ सकती है.
एमपी स्वास्थ्य विभाग ने जांच की शुरू
दरअसल, अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी देखी जा रही है, लेकिन दूसरी तरफ सरकारी डॉक्टर ही अपनी ड्यूटी से लापरवाही दिखा रेह हैं, बताया जा रहा है कि जो 42 डॉक्टर ड्यूटी से गायब मिले हैं, उनमें 33 मेडिकल ऑफिसर हैं, जबकि 9 विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हैं, अब इनकी सेवाएं समाप्त की जाएगी, वहीं स्वास्थ्य विभाग ने सभी डॉक्टरों को लेकर जांच शुरू की है क्योंकि बताया जा रहा है कि ऐसे डॉक्टरों की संख्या 100 के आसपास है, जिनमें से 29 का सेवा रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं हो रहा है, ऐसे में सरकार इनके खिलाफ भी एक्शन लेगी.
ये भी पढ़ेंः महाकुंभ में भगदड़ के बाद पुजारी संघ की मांग, उज्जैन सिंहस्थ में बंद हो VIP एंट्री!
पहले भी मिल चुके हैं ऐसे मामले
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं जब सरकारी डॉक्टरों के ड्यूटी से गायब होने के मामले सामने आए हैं, इससे पहले भी मध्य प्रदेश में कई सरकारी डॉक्टर अपनी ड्यूटी से गायब मिले हैं, पहले भी एक्शन हो चुका है, लेकिन सरकार अब जिला लेवल पर ऐसे डॉक्टरों की खोज करने जुट गई है जो सरकारी पद लेकर ड्यूटी से गायब रहते हैं, बताया जा रहा है कि इन्हें चिन्हिंत करके इस पर एक्शन लिया जाएगा.
एमपी में 2714 पद खाली
मध्य प्रदेश में सरकारी डॉक्टरों की कमी है, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में 2714 विशेषज्ञ डॉक्टर और 826 मेडिकल अफसरों के पद खाली पड़े हुए हैं, जिन्हें भरा जाना है, ऐसे में डॉक्टरों की कमी को समझा जा सकता है. ऊपर से जो सरकारी डॉक्टर हैं वह ड्यूटी से गायब मिलेंगे तो एक्शन होना लाजमी है, बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव ने भी इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. क्योंकि पिछले दिनों सीएम मोहन यादव ने भी देश में मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य विभाग की रैंकिंग पर वाल किया गया था, जिस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सटीक जवाब नहीं दे पाए थे.
ये भी पढ़ेंः जयश्री गायत्री फूड्स की मालकिन ने खाया जहर, मंत्री चिराग पासवान को बताया जिम्मेदार!
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!