MP News:मध्य प्रदेश के रीवा से गैर कानूनी तरीके से किए जा रहे अबॉर्शन के खेल का नया मामला सामने आया है, जहां एक नर्सिंग होम का कर्मचारी वायरल वीडियो में 30-35 हजार में अबॉर्शन की डील करते दिख रहे है. खबर सामने आते सीएमएचओ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
Trending Photos
Rewa news: देश में अबॉर्शन गैरकानूनी होने के बाद भी इसके मामले सामने आते रहते हैं. नया मामला मध्य प्रदेश के रीवा से है जहां अबॉर्शन का नया खेल देखा गया. 30000 रूपये में अबॉर्शन की डील करते हुए एक व्यक्ति और नर्सिंग होम के कर्मचारी का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दोनों अबॉर्शन कराने के लिए पैसों की डील करते दिखाई दे रहें हैं. नर्सिंग होम का कर्मचारी उस व्यक्ति को बेफिक्र होकर इस गैरकानूनी काम के लिए 30- 35 हजार रूपये की डीमांड करते दिखाई दे रहा है. वीडियो की पूरी जांच के बाद पुष्टि की जाएगी
19 साल की लड़की का अबॉर्शन
मीडिया के पास आई खबरों के अनुसार वायरल वीडियो में दोनों को अबॉर्शन के लिए बात करते सुना गया, जहां नर्सिंग होम का कर्मचारी पहले 35 हजार रूपये की डिमांड करता है फिर 30 हजार पर डील पक्की करता है. वीडियो में व्यक्ति बताता है कि लड़की 19 साल की है और उसके गर्भ में 3 माह का भ्रूण है जिसका अबॉर्शन करवाना है. व्यक्ति आगे पुलिस केस की बात करते भी सुनाई देता है जिसपर नर्सिंग होम का कर्मचारी सब सिस्टम सेट और किसी को कुछ ना पता चलने की बात कर उसे बेफिक्र होने को कहता है.
दोनों के बीच हुई बातें
युवक- "अबॉर्शन करवाना है?"
कर्मचारी- "कितने महीने का है?'
युवक- "3 महीने का है लड़की की उम्र 19 साल है."
कर्मचारी- "18 साल मानकर चलो."
युवक- "पुलिस केस की दिक्कत तो नहीं होगी?"
कर्मचारी- "सब सिस्टम सेट है, किसी को कुछ पता नहीं चलेगा."
युवक- "कितने पैसे लग जाएंगे?"
कर्मचारी- "35,000 लग जाएंगे."
युवक- "पैसे ज्यादा हैं..."
कर्मचारी- "30,000 से नीचे नहीं हो पाएगा, हम रोज यही करते हैं. मैडम और सर को सबको देना पड़ता है."
कर्मचारी- "अब देर नहीं करनी चाहिए. कल सुबह ले आओ, काम हो जाएगा."
कर्मचारी ने किया इंनकार
खबर सामने आत ही जब कर्मचारी से इस ममाले के बारे में पूछा गया तो वह साफ इंनकार करते हुए मामले से मुकर जाता है और बात को टालने की कोशिश करने लगता है. नर्सिंग होम के मैनेजमेंट भी इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए दिखाई देते हैं. मैनेजमेंट की तरफ से कहा गया कि वह कर्मचारी कभी-कभी उनके यहां घूमने आया करता है.
सीएमएचओ का बयान
सीएमएचओ डॉक्टर संजीव शुक्ला ने मामले को गंभीारता से लेते हुए मामले की जांच के निर्देश दिए हैं साथ ही आरोपी पाए जाने पर नर्सिंग होम को सील करने और नर्सिंग होम पर कार्रवाई करने की बात कही है.