majedar jokes: हंसना हमारे स्वास्थ के लिए बहुत जरूरी है. हंसने से हमारा मानसिक तनाव दूर होता है. ऐसे में आपको हंसाने के लिए रोज की तरह आज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे. चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला.
Trending Photos
पढ़िए मजेदार जोक्स
. पति अपनी पत्नी से- मेरी शर्ट को उल्टी करके प्रेस करना.
पत्नी- ठीक है
कुछ देर बाद
पति - मेरी शर्ट को प्रेस कर दिया क्या?
पत्नी- नहीं अभी नहीं
पति- क्यों.?
पत्नी- अभी मुझे उल्टी ही नहीं आ रही तो उल्टी करके कैसे प्रेस करूं.
पति बेहोश.
. टीचर ने परीक्षा में चार पृष्ठों का निबन्ध लिखने को दिया.
सब्जेक्ट था आलस्य किसे कहते हैं?
संता ने तीन पृष्ठों को खाली छोड़ दिया और चौथे पर बड़े-बड़े
अक्षरों में लिखा, इसी को आलस्य कहते हैं.
. मां – बेटा क्या कर रहे हो?
बेटा – पढ़ रहा हूं मां,
मां – शाबाश मेरे बेटा, क्या पढ़ रहे हो?
बेटा – आपकी होने वाली बहु के SMS.
मां दे थप्पड़, दे थप्पड़
. टीचर- मैं दो वाक्य दूंगा उसमें आपको अंतर बताना है.
पहला वाक्य- उसने बर्तन धोए.
दूसरा वाक्य- उसे बर्तन धोने पड़े.
संता- पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है.
और दूसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है.
. लड़का- मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं
लड़की का बाप- कितना कमा लेते हो
लड़का- १९००० हजार महीना
लड़की का बाप- १५००० मै अपनी बेटी को पाकेट मनी देता हूं
लड़का- वो मिलाके के ही बोल रहा हूं अंकल.
. डॉक्टर ने आदमी से पुछा,
क्या आप का और आपकी बीवी का ब्वड ग्रुप एक ही है?
आदमी ने कहा,
क्यों नही? जरूर होगा, पचास
साल से तो मेरा ही खून जो पी रही है.
. पत्नी- डॉक्टर साहब
मेरे पती को रात मे बडबडाने की आदत है,
कोई उपाय बताइए?
डॉक्टर- आप उन्हें दिन में
बोलने का मौका दिया करे.
. LKG के बच्चे के पेपर मे 0 आया.
गुस्से से पिता- यह क्या है?
बच्चा- पिताजी, शिक्षक के पास स्टार खत्म हो हो गए थे,
इसलिये उसने मून दे दिया.
(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)
LIVE TV